
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा को भला कौन नही जानता। एक समय था जब इस एक्ट्रेस ने काफी कम समय में लाइमलाइट की दुनिया में कदम रखकर एक अलग पहचान बना ली थी। लेकिन अव वो इस चकाचौंध वाली दुनिया से पूरी तरह से दूर हो गई हैं। आज गीता बसरा अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। साल 2006 में आई इमरान हाश्मी के साथ की फिल्म ‘दिल दिया है’ से गीता ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। गीता के बॉलीवुड करियर पर नज़र डालें तो कुछ खास नहीं रहा है।
इसके बाद साल 2007 में गीता फिर इमरान हाश्मी के साथ ‘द ट्रेन’ में नजर आईं लेकिन इस बार भी उनका फिल्म ज्यादा धमाल नही मचा पाई। इसके बाद धीरे-धीरे गीता ने फिल्म इंडस्ट्री से किनारा काट लिया। गीता बसरा ने साल 2015 में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह से शादी कर ली। बताया जाता है कि दोनों एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे। शादी के बाद भी गीता फिल्मों में काम करती रहीं।
View this post on InstagramA mother’s treasure is her daughter.. ❤️ Outfit - @guaparesortwear
A post shared by Geeta Basra (@geetabasra) on
फिल्म 'सेकेंड हैंड बैट्समैन' में उनके पति हरभजन सिंह भी कैमियो का रोल करते नज़र आए थे। कुछ फिल्मों में तो उन्होनें ऐसे किसिंग सीन और बोल्ड पोज दिए थे कि वो चर्चे में आ गई थी। लेकिन इसके बाद भी उन्हें फिल्मों में सफलता नही मिल पाई।
गीता और हरभजन अब एक प्यारी सी बेटी है, जिसका नाम हिनाया है। गीता सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहती हैं। वह आए दिन अपनी बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब वो अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रही हैं।
Published on:
13 Mar 2020 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
