28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काजोल ने बेटी न्यासा की ट्रेडिशनल लुक की तस्वीर शेयर कर कहा- इस डर के माहौल में भी…

काजोल ने अपनी बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgn) की एक तस्वीर शेयर की है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

2 min read
Google source verification
nysa_devgan_.jpeg

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं। काजोल अपने फैंस के साथ तस्वीर हो या वीडियो शेयर करती रहती हैं। ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgn) की एक तस्वीर शेयर की है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

फैन पर बुरी तरह भड़कीं बेबो, लोग बोले- 'जिनकी वजह से हिट हुईं उन्हीं को Attitude दिखा रही हो'

काजोल ने न्यासा (Nysa Devgn) की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि न्यासा ने ट्रेडिशनल लुक अपनाया हुआ है, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं। गोल्डन कलर की ड्रेस में न्यासा हंसते हुए पोज़ दे रही हैं। उनकी इस तस्वीर पर कुछ ही देर में लाखों लाइक्स आ चुके हैं।

Deepika Padukone ने करवाया अब तक का सबसे हॉट फोटोशूट, तस्वीरें हुईं वायरल

न्यासा की तस्वीर को शेयर करते हुए काजोल (Kajol) ने कैप्शन में लिखा- "इस डर के समय में हमें अपनी एक खुशी की दवाई की आवश्यकता है। मेरा होने के लिए शुक्रिया।" जिसके बाद न्यासा की मौसी तनीषा मुखर्जी ने कमेंट करते हुए लिखा- "मेरी प्रिंसेस।" आपको बता दें कि न्यासा देवगन ने भले ही अभी फिल्मों में कदम न रखा हो, लेकिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती हैं। पैपराजी उनकी एक झलक पाने के लिए तरसती है।

वहीं बात करें काजोल की फिल्मों की तो हाल ही में उन्हें फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में देखा गया था। इस फिल्म में काजोल ने तान्हाजी की पत्नी का किरदार निभाया था। काजोल के अलावा इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) मुख्य भूमिका में थे। बॉक्स ऑफिस पर 'तान्हाजी' ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा काजोल शॉर्ट फिल्म 'देवी' में भी दिखाई दी हैं।

View this post on Instagram

Back story ....

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on