14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहाड़ी गाने पर भाभी संग डांस करती हुई नज़र आईं Kangana Ranaut, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) वैसे तो अपने विवादों के चलते ही सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन इन दिनों वह अपने भाई अक्षत रनौत ( Akshat Ranaut ) की शादी की वजह से खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर एक के बाद एक शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का लेटेस्ट वीडियो धूम मचा रहा है। वीडियो में कंगना अपनी नई भाभी के साथ पहाड़ी डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। खास बात यह भी है कि उनका लुक उनके चाहने वालों को काफी पसंद आ रहा है।  

2 min read
Google source verification
Actress Kangana Ranaut Latest Dance Video Is Goes Viral

Actress Kangana Ranaut Latest Dance Video Is Goes Viral

नई दिल्ली। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) इन दिनों अपने भाई अक्षत रनौत ( Akshat Ranaut ) की शादी की वजह से खूब सुर्खियों में बनी रही। कुछ समय पहले ही उदयपुर में उनके भाई ने अपनी गर्लफ्रेंड अंजलि संग सात फेरे लिए हैं। शादी, रिस्पेशन और कुलदेवी के दर्शन के दौरान की सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं। जिसमें कंगना के लुक ने सबका दिल जीत लिया। वहीं इस दौरान एक्ट्रेस भाई की शादी को खूब इंजॉय करती हुई दिखाई दीं। इस बीच कंगना का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें उनके पहाड़ी अंदाज ने सबको उनका दीवाना बना दिया है।

यह भी पढ़ें- दुखों से भरी थी अभिनेत्री Karishma Kapoor की शादीशुदा जिंदगी, प्रेग्नेंसी के दौरान सास ने मारा था जोरदार थप्पड़

वीडियो में कंगना साड़ी और हिमाचली टोपी के साथ शॉल पहने हुए दिखाई दे रही हैं। उनका लुक बेहद ही सिंपल लेकिन काफी स्टाइलिश नज़र आ रहा है। वीडियो में पहाड़ी सॉन्ग की धुन भी सुनने को मिल रही है। जो कि एक कांगड़ी गाना है। जिस पर एक्ट्रेस अपनी भाभी संग पारंपरिक डांस करती हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो को एक्ट्रेस ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेय की है। जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि "उन्हें फोक सॉन्ग बेहद ही पसंद है। फिर वह किसी भी परंपरा का क्यों ना हो। यह गाना एक कांगड़ी गाना है, जो कि पहाड़ी सिंगर ने गाया है। कंगना ने गाने के बोल का अर्थ बताते हुए कहा है कि गाना के लिरिक्स के मतलब है कि इस महिला इस गाने में अपनी मां के लिए प्यार जता रही है। कंगना की इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।"

आपको बता दें कंगना ने भाई की शादी पर जो लहंगा पहना था। सोशल मीडिया पर उसके काफी चर्चे हुए थे। जिसके बाद अभिनेत्री ने एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने अपने लहंगे को लेकर कई दिलचस्प बातें बताई थीं। उन्होंने कहा था कि उनके लहंगे को 14 दिनों में तैयार किया गया था। साथ ही ज्वैलरी मशहूर डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किए थे। बताया जा रहा था कि कंगना के लहंगे की कीमत 16 लाख थी। भाई की शादी के बाद अब कंगना को मुंबई जाना होगा। बताते चलें कि कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल ( Mumbai Police ) के नाम मुंबई पुलिस ( Mumabi Police ) ने समन जारी किया है। दोनों ही बहनों पर समाज में नकारात्मकता फैलाने के आरोप लगे हैं।