Actress Karaeena Kapoor Khan Shared Her Latest Photos In Kaftan
नई दिल्ली। जल्दी ही बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ( Kareena Kapoor Khan ) दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है। खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि बेबो इसी महीनें यानी कि फरवरी में बच्चे को जन्म दे सकती हैं। वहीं ऐसे में करीना अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को खूब एंजॉय करती हुईं दिखाई दे रही हैं। इस बार उनका कफ्तान लुक सबसे ज्यादा चर्चे में रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह सेल्फी लेते हुए खूबसूरत अंदाज में दिखाई दे रही हैं।
बीते सोमवार करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम ( Kareena Kapoor Khan Instagram ) पर लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की। तस्वीरों में वह सेल्फी लेती हुईं नज़र आईं। लाइट ब्लू कलर के आउटफिट में वह कमाल की लग रही थीं। सेल्फी लेते समय एक्ट्रेस ने ब्लैक गॉगल पहने हुए थे। जिसके साथ उन्हें कई पोज दिए। वहीं इस लुक में वह न्यूड मेकअप में नज़र आईं। तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना कैप्शन में लिखती हैं कि इंस्टाग्राम v/s रिएलिटी। कफ्तान और पाउट्स जारी हैं। आपको बतातें चलें कि कफ्तान से एक्ट्रेस को इतना लगाव हो गया है कि वह अपने जन्मदिन पर भी कफ्तान पहने ही नज़र आईं थीं।
आपको बता दें घर में नए मेहमान के आने से पहले करीना पति सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) संग अपने नए घर में शिफ्ट हो गई हैं। कुछ समय पहले करीना घर को सजाते हुए नज़र आई थीं। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह एक्टर आमिर खान ( Aamir Khan ) संग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ( Laal Singh Chadha ) में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग करीना प्रेग्नेंसी के दौरान ही पूरी की थी।
Published on:
02 Feb 2021 08:28 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
