
kareena kapoor
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों अपने दोनों बेटे व सैफ के साथ उनके जन्मदिन को खास मनाने के लिए वेकेशन पर मालदीव गईं थीं जहां वे अपने दोनों बेटों के साथ एन्जॉव कर रही है। छोटे बेटे जहांगीर अली खान अब 6 महीने के हो चुके है जन्म के बाद से जेह काफी सुर्खियों में रहे है कभी उनके चेहरे को लेकर कोई बात करता था तो कभी उनके नाम को लेकर भी चर्चा में रहे है।
अभी हाल ही में करीना ने अपनी किताब में अपनी दोनों प्रेगनेंसी के बारे में खुलासा किया है। इसके अलावा एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने जेह के जन्म पर अपने बड़े बेटे तैमूर की प्रतिक्रिया के बारे में भी बताया है उन्होंने कहा, ‘ कि जेह के जन्म से पहले हमें इस बात की चिंता रहती थी कि घर में वह नया है तो तैमूर अली खान को उनसे थोड़ी जलन होगी।
क्योकि इन चार सालों मे पूरे खानदान का अटेंशन तैमूर पर ही रहा। अब छोटे भाई जहांगीर के आने से तैमूर को उनसे जलन होगी ही, या उसे लगेगा कि घर में अब इस नए ने जगह ले ली है। लेकिन तैमूर में ऐसी कुछ भी देखने को नही मिला, वह बहुत लाजवाब है, असल में वह अपने भाई को लेकर प्रोटेक्टिव है। वह बहुत खुश है।
View this post on InstagramA post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)
करीना ने बताया कि जब उसके दोस्त घर आ जाते हैं तो वो सबसे अपने छोटे भाई को मिलने के लिए कहता है, और दोस्तों से ये सब पूछता है क्या तुमने मेरे भाई को हेलो किया? करीना ने हाल ही में अपनी किताब लॉन्च की है। इस बुक में उन्होंने अपनी दोनों प्रेग्नेंसीज से जुड़ी परेशानियां और अनुभव लिखे हैं।
Published on:
25 Aug 2021 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
