
नई दिल्ली: लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड के सभी सितारे इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए अपने फैंस से जुड़ रहे हैं। वहीं घर पर वक्त बिताने के लिए कोई एक्टर खाना बना रहा है तो कोई घर की सफाई करने में लगा हुआ है। अब इसमें सबसे आगे रही हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif)। पहले बर्तन धोने और फिर झाड़ू लगाने के बाद अब कटरीना कैफ ने खाना बनाने में हाथ आजमाया है। लेकिन कटरीना जो बनाना चाह रही थीं वो नहीं बना। तभी तो वह खुद बोल पड़ी कि हमें खुद नहीं पता कि ये क्या बना है।
View this post on InstagramWe’re not sure what it is either .... we ll let u know when we do 🤔🍴🥣 #happyworldsiblingday
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on
खाना बनाने की ये वीडियो कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Katrina Kaif Instagram) से शेयर की है। इस वीडियो में उनके साथ उनकी बहन इसाबेल भी है। दोनों मिलकर खाना बना रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कटरीना ने कैप्शन में लिखा- 'हमें भी नहीं पता कि ये बना है। हम आपको बता देंगे जब हमें पता चल जाएगा।' दोनों बहनों का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि इससे पहले कटरीना ने कई और भी वीडियोज़ अपने फैंस के साथ शेयर की है। कभी गिटार बजाते हुए तो कभी झाड़ू लगाते हुए। वहीं हाल ही में कटरीना ने अपनी बहन इसाबेल के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में दोनों बिना मेकअप के नजर आ रही थीं।
View this post on InstagramHappy Saturday 💛......... or as we now call it just “ day”🏠🌟☺️
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on
बात करें कटरीना की फिल्मों की तो आखिरी बार कटरीना फिल्म भारत में 'नजर' आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ दबंग सलमान खान (Salman Khan) लीड रोल में थे। बड़े पर्दे पर दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है।
View this post on Instagram#galentinesdaywithkaybeauty @kaybykatrina 👯💛🧡❤️
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on
Published on:
11 Apr 2020 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
