28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्मों से ब्रेक मिलने के बाद कटरीना कैफ ने दिखाया अपना नया टैलेंट, देखें Video

बॉलीवुड सितारे इन दिनों कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते घर में अपना वक्त बिता रहे हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी हलचल तेज हो गई है।

2 min read
Google source verification
katrina_kaif_playing_guitar__1.jpeg

नई दिल्ली: बॉलीवुड सितारे इन दिनों कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते घर में अपना वक्त बिता रहे हैं। इस दौरान सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी हलचल तेज हो गई है। हर कोई घर से अपनी अपडेट सोशल मीडिया पर दे रहा है। इस बीच एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने नए टैलेंट को दर्शकों से रुबरू कराया है। जिसके बारे में आपको शायद ही पता हो। दरअसल, कटरीना ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह गिटार बजाती नजर आ रही हैं।

कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Katrina Kaif Instagram) से ये वीडियो शेयर किया है। एक्ट्रेस मंत्रगुग्ध होकर गिटार बजाती हुई देखी जा सकती हैं। हालांकि उनकी इस वीडियो में कोई साउंड नहीं है। इसका कारण उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा है। कटरीना ने लिखा- 'कार्य प्रगति पर है। आवाज भी जल्द ही कुछ दिनों में आने वाली है.. उम्मीद यही है। अंकुर तिवारी का सिर नहीं झुकने दूंगी।#staysafe' आपको बता दें कि कटरीना का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

View this post on Instagram

IIFA time 💃🏻❤️ @iifa

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

इससे पहले एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह प्यानो बजा रही थीं। प्यानो में राधिका ने 'ऐ दिल है मुश्किल' की धुन बजाई। राधिका का ये टैलेंट देख लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की। साथ ही उनकी वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।