
Katrina Kaif Shares a Picture with Umbrella
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। कटरीना की फैन फोलोइंग इतनी भारी मात्रा में है कि जब वह कोई तस्वीर शेयर करती हैं तो वह तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। हाल ही में कटरीना कैफ ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Katrina Kaif Instagram) से शेयर की है। इस तस्वीर में व्हाइट टीशर्ट और व्हाइट शॉट्स पहने कटरीना का लुक गजब का लग रहा है। वहीं, एक्ट्रेस तस्वीर में अपने साथ एक यैलो कलर का छाता लिए हुए भी दिखाई दे रही हैं।
कटरीना कैफ ने जैसे ही इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया, इस पर लाइक्स की बरसात हो गई। कुछ ही देर में इस पर 1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए कटरीना कैफ ने कैप्शन में लिखा है, 'अगर बारिश हुई तो मैं अपना छाता शेयर करूंगी। लेकिन अगर मेरे पास छतरी नहीं हुई तो मैं बारिश शेयर करूंगी।' कटरीना कैफ की इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
View this post on InstagramWhen it rains , I share my umbrella. If I have no umbrella, I share the rain .☔️🙂. - anonymous
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on
बता दें कि कटरीना कैफ अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ के चलते भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। इन दिनों उनके अफेयर के चर्चे एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ चल रहे हैं। कुछ दिनों पहले विक्की कौशल को कटरीना के घर के नीचे स्पॉट किया गया था। जिसके बाद दोनों के अफेयर (Katrina Vicky Affair) की खबरों को और हवा मिल गई।
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें कटरीना कैफ जल्द ही फिल्म 'सूर्यवंशी' में दिखाई देंगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) लीड रोल में हैं। यह फिल्म पहले 27 मार्च को रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना के कारण इसकी रिलीज डेट को टालना पड़ा। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के लिए फैंस काफी एक्साइटिड हैं।
Published on:
23 Aug 2020 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
