Actress Katrina Kaif Will Play Superhero Role In Ali Abbas Zafar Movie
नई दिल्ली। यह बात कहना गलत नहीं होगा कि हॉलीवुड से ही सुपरहीरो पर फिल्म बनने का चलन शुरू हुआ था। आज भी सुपरहीरो की थीम पर बनने वाली फिल्मों में मेल अभिनेता ही लाइम लाइट में ही दिखाई देते हैं। बॉलीवुड में भी क्रिश ऐसी फिल्म है जो आज बच्चे से लेकर बुर्जुग तक को पसंद है। वहीं अब बॉलीवुड में एक और सुपरहीरो पर फिल्म बनने जा रही है। जिसके निर्माता अली अब्बास जफर हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में वह कई बड़े बदलाव करने जा रहे हैं।
खबरों के मुताबिक बॉलीवुड में सुपरहीरो पर फिल्म बनने जा रही है। लेकिन खास बात यह है कि इस फिल्म में कोई फीमेल स्टार नहीं बल्कि एक्ट्रेस कैटरीना कैफ नज़र आएंगी। जी हां, इस बार कैटरीना सुपरहीरो का रोल निभाते हुई नज़र आएंगी। जानकारी के अनुसार फिल्म में कैटरीना के अलावा कोई बड़ा चेहरा देखने को नहीं मिलेगा। साथ ही ना ही कोई मेल एक्टर कैट के अपोजिट होगा। इस बार फिल्म में केवल कैट ही जादू देखने को मिलेगा एक्शन से भरे सभी खतरनाक स्टंट एक्ट्रेस खुद ही करेंगी।
बॉलीवुड डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारें में बात की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें उनकी नई फिल्म में किसी मेल एक्टर की जरूरत नहीं है। उन्होंने कैट पर पूरा विश्वास दिखाया और कहा कि वह इंडस्ट्री का ऐसा चेहरा है जिन्हें किसी मेल एक्टर की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि वह अभी फिलहल कैट को लेकर फिल्म बना रहे हैं। लेकिन जल्द ही वह मिस्टर इंडिया को लेकर भी मूवी बनाएंगे, तीसरा सुपरहीरो जो वह चुनेगें वह हिंदु पुराणों से लिया जाएगा और चौथा सुपरहीरो इंडियन आर्मी से होगा। इन प्लान को सुनने के बाद उनके फैंस उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं।
Published on:
31 Oct 2020 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
