28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटरनेट पर एक्ट्रेस Kirti Kulhari का वीडियो हुआ वायरल, लहंगे में पुशअप्स लगाते आई नजर

एक्ट्रेस Kirti Kulhari की एक्टिंग सारे कलाकारों पर पड़ी भारी सोशल मीडिया पर छा गई कीर्ति

2 min read
Google source verification
Kirti Kulhari pushups

Kirti Kulhari

नई दिल्ली। बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में से एक Kirti Kulhari ने काफी कम समय में फैंस के दिल में एक खास जगह बना ली है। उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायल होती रहती है। जो फैंस के दिल को घायल कर जाती है।

अभी हाल ही में एक्ट्रेस Kirti Kulhari ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो पुश-अप्स करते नजर आ रही हैं। पुशअप करते समय उन्होनें लहंगा पहना हुआ है। में।

वीडियो पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैफ्शन में लिखा, 'कुछ समर्पण यहां पुशअप्स के लिए ... हां सब कुछ नीचे जाने के लिए नहीं सीखा है..लेकिन जल्द ही ... लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मेरे घुटने यहां झुके नहीं हैं, जैसे करते हैं वैसी ही कर रही हूं।'

कीर्ति ने अपने फैंस को घर पर रहने की सलाह देते हुए कहा है कि लॉकडाउन के बीच खाने से लेकर सोने तक सभी गतिविधियों का डेली रूटीन होना चाहिए। इस बुरे वक्त में सभी लोग अपने अपने काम को छोड़कर घर पर बैठे हुए है तो घर पर बोरियत से दूर रहने का सबसे अच्छा तरीका है कि एक रूटीन को फॉलो करें। बस घर पर रहें और खुशियां फैलाएं, न कि कोरोना।'

बता दें बॉलीवुड में कीर्ति साल 2010 में आई फिल्म खिचड़ी: द मूवी के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद वो शैतान, पिंक, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, मिशन मंगल जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। अब वो जल्द ही परिणीति चोपड़ा के साथ द गर्ल ऑन द ट्रेन रीमेक के लिए तैयार हैं।

बता दें कि इसके बाद कीर्ति कुल्हारी जल्द ही फोर मोर शॉर्ट्स सीजन 2 में भी नजर आने वाली है जिसमें वो अंजना मेनन का किरदार निभाते नजर आएंगी। इस सीरीज में इनके अलावा सयानी गुप्ता, बानी जे, मानली गगरू, लीजा रे, मिलिंद सोमन, नील भूपलम, प्रतीक बब्बर भी नजर आने वाले है। इस सीरीज का निर्देशन नूपुर अस्थाना ने किया है। सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर जारी हुई थी।