
kriti sanon
अभिनेत्री कृति सेनन को आइटम नंबर टैग पसंद नहीं है। वे हाल ही में फिल्म 'कलंक' में एक स्पेशल अपीयरेंस में नजर आई थीं। उन्होंने फिल्म के गाने 'ऐरा गैरा' में गजब परफॉर्म किया था। कृति का कहना है कि अभिनेत्रियों के लिए आइटम नंबर का टैग थोड़ा अपमानजनक है। जब ऐसे ही गानों पर सलमान खान और शाहरुख खान जैसे सितारे परफॉर्म करते हैं तो उनके गानों को आइटम नंबर नहीं कहा जाता है।
मुझे समझ नहीं आता, लोग ऐसे सॉन्ग्स को आइटम नंबर क्यों कहते हैं। जबकि ऑडियंस ऐसे सॉन्ग्स को खूब पसंद करती हैं। तो क्यों ना सभी ऐसे सॉन्ग्स के प्रति पॉजिटिव रवैया दिखाए। जब बड़े-बड़े स्टार्स ऐसे सॉन्ग्स पर परफॉर्म कर सकते हैं तो फिर लड़कियों के परफॉर्म करने पर ही आइटम नंबर क्यों कहा जाता है। इस तरह के माइंडसेट में बदलाव की जरूरत है।
View this post on InstagramStretch and strengthen!! I know you’ve got my back @yasminkarachiwala 😜🤗❤️ #lovepilates
A post shared by Kriti (@kritisanon) on
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वोली कृति सेनन ने हाल ही में बैक स्ट्रैच् वर्कआउट वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को एक दिन के भीतर 30 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। वीडियो को शेयर करते वक्त कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'स्ट्रैच करो और मजबूत बनाओ। मुझे पता है कि आपकी नजर मेरी बैक पर है।'
Published on:
17 Jun 2019 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
