
,,
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वो अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ अपडेट करती रहती हैं। ऐसे में कृति ने एक बार फिर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसके जरिए उन्होंने अपने फैंस को एक Surprise दिया है। जी हां, कृति ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी पीठ पर एक टैटू बना हुआ है। एक्ट्रेस की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
View this post on InstagramThe start of something new.. #Inked 💞💁🏻♀️💜💟
A post shared by Kriti (@kritisanon) on
दरअसल, कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'कुछ नए की शूरुआत... #Inked’. एक्ट्रेस के इस पोस्ट से अब उनके फैंस काफी एक्साइटिड हैं कि कृति क्या नया लेकर आने वाली हैं। इससे पहले आपको बता दें कि कृति ने कहा था कि 'सच कहूं, तो मैं अपने करियर में रोमांच बरकरार रखना चाहती हूं। मेरे करियर में जो कुछ भी हो रहा है, मैं उसका भरपूर लुत्फ उठा रही हूं। ‘मिमि’, ‘बच्चन पांडे’ और निर्देशक दिनेश विजान की अगली फिल्म में मैं नजर आऊंगी। मैं ऐसी ही फिल्मों में काम करना चाहती हूं, जिनमें काम करते हुए मेरी जिंदगी में रोमांच बना रहे। मैं हर साल कम से कम एक ऐसा किरदार निभाना चाहती हूं, जिसमें थोड़ा जोखिम हो।’
फिल्मों की बात करें तो अभी कृति सेनन (Kriti Sanon) लक्ष्मण उतेकर निर्देशित फिल्म ‘मिमि’ की शूटिंग कर रही हैं। इससे पहले कृति लक्ष्मण के साथ फिल्म 'लुकाछुपी (LukaChuppi) कर चुकी हैं। फिल्म 'मिमि' में कृति सेनन एक एक सरोगेट मां का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म के सेट से हाल ही में एक्ट्रेस की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वो बेबी पंप दिखाती नजर आ रही थीं। बात करें इस फिल्म की कहानी की तो 'मिमी' की कहानी एक ऐसी महिला की कहानी है जो एक दंपत्ति के लिए सरोगेट मां बनने से इंकार कर देती है लेकिन उस एक इंकार के चलते उस महिला की जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है। इस फिल्म के लिए कृति (Kriti Sanon) ने 15 किलो वजन भी बढ़ाया है।
Updated on:
02 Mar 2020 12:04 pm
Published on:
02 Mar 2020 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
