5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता के किया खुलासा, सलमान खान मुझे आधी रात के बाद करते हैं कॉल

हाल ही में अभिनेत्री ने बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने अपने सह-कलाकारों, सलमान खान, अक्षय कुमार और संजय दत्त के बारे में कई सारे खुलासे किए हैं।

2 min read
Google source verification
lara_dutta.jpg

LARA DUTTA

लारा दत्ता फिल्मों में भले ही उतनी सक्रीय न हो लेकिन लोगों के बीच अपनी प्रेजेन्स बनाने में वे काफी कामयाब है। हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया हो। बात सिर्फ इतनी है कि वे अपनी फिल्मों के चुनाव को लेकर काफी ज्यादा सजग रहती हैं। यही वजह है कि वे पर्दे पर कम नजर आती हैं। वहीं दूसरी ओर पिछले काफी दिनों से वो चर्चा में हैं। कारण है उनके आगामी प्रोजेक्ट औऱ हाल ही में रिलीज हुई उनकी कई फिल्में।

इन सबसे इतर भी वो चर्चा में हैं और वजह है हाल ही में दिया उनका एक इंटरव्यू। दरअसल हाल ही में अभिनेत्री ने बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने अपने सह-कलाकारों, सलमान खान, अक्षय कुमार और संजय दत्त के बारे में कई सारे खुलासे किए हैं।

इस दौरान जब उनसे सलमान खान की एक आदत के बारे में पूछा गया, जो कि पिछले कई सालों में न बदली हो तो इसका जवाब देते हुए लारा ने कहा कि सलमान अब भी उन्हें आधी रात के बाद ही फोन करते हैं।

यह भी पढ़ेंः जब प्रेग्नेंट हेमा मालिनी के लिए धर्मेंद्र ने बुक कर दिया था पूरा का पूरा हॉस्पिटल

लारा ने बताया वो अब भी मुझे आधी रात के बाद फोन करते हैं। सलमान आज भी ठीक उसी समय उठते हैं और उसी समय मुझे उनका फोन आता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लारा दत्ता और सलमान खान ने साल 2005 में आई फिल्म नो एंट्री में साथ में काम किया था। इसी फिल्म के जरिए दोनों की दोस्ती हुई तो आज भी कायम है।

हालांकि यह पहला मौका था जब लारा ने सलमान के साथ अपनी गहरी दोस्ती का सबूत दिया हो। वैसे तो इंडस्ट्री में बेहद ही कम लोग हैं जिनके साथ सलमान खान की इतनी गहरी दोस्ती हो औऱ लारा दत्ता उनमें से एक हैं। बता दें, लारा दत्ता ने पिछले साल फिल्म ‘बेल बॉटम’ से इंडस्ट्री में वापसी की है।

यह भी पढ़ेंः नागिन 6 के नए प्रोमो को देख फैंस का हुआ बुरा हाल, हजम नहीं हुई एकता कपूर की क्रिएटिविटी