14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मल्लिका शेरावत के खुलासे: हीरो साथ सोने के लिए कहता था, डायरेक्टर देर रात बुलाता था

अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने भी एक साक्षात्कार में कास्टिंग काउच मामले में खुलासे किए हैं

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jul 04, 2018

Mallika Sherawat

Mallika Sherawat

फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच एक ऐसा विषय है जिस पर आए दिन कई खुलासे होते रहते हैं। पहले अभिनेत्रियां इस मामले में बात करने पर संकोच करती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं हैं। अभिनेत्रियां इस मामले में खुलकर अपने विचार सबके सामने रखती है। इतना ही नहीं उनके साथ हुई इस तरह की घटनाओं के बारे में बताने भी संकोच नहीं करतीं। अब अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने भी एक साक्षात्कार में इस मामले में खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि वह भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि कास्टिंग काउच की वजह से उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट भी निकल गए।

इंटीमेट होने के लिए कहता था हीरो:
मल्लिका ने एक न्यूज एजेंसी को दिए साक्षात्कार में कहा कि उन्हें कास्टिंग काउच की वजह से कई प्रोजेक्ट से हाथ धोना पड़ा। उन्होंने साक्षात्कार में बताया कि हीरो उन्हें इंटीमेट होने के लिए कहता। हीरो उनसे कहता था कि जब तुम स्क्रीन पर यह सब मेरे साथ कर सकती हो तो प्राइवेट में क्यों नहीं कर सकती। मल्लिका ने बताया कि मना करने पर उन्हें कई प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया।

रात को तीन बजे बुलाता था डायरेक्टर:
मल्लिका ने एक और खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें डायरेक्टर देर रात मिलने के लिए बुलाता था। उन्होंने बताया कि एक वक्त ऐसा था जब डायरेक्टर कॉल कर कहता था, मेरे पास रात तीन बजे आना। मल्लिका ने कहा, 'मैं बहुत मजबूत महिला हूं। मैं समझौते नहीं कर सकती। मेरे अंदर बहुत आत्मसम्मान और गर्व है।'

डर लगता था:
मल्लिका का कहना है कि पहले वह इस बारे में बात करने में डरती थी। उन्हें लगता था कि लोग मुझ पर ही आरोप लगा देंगे। मल्लिका ने कहा कि केवल हमारे समाज में ही विक्टिम को ही शर्मिंदा करने वाली सोच है और हमेशा ऐसी चीजों के बारे में बात करने से डरी रहती थी।'