11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कैंसर से लड़ते वक्त मनीषा कोइराला की हालत थी कुछ ऐसी, फैंस ने कहा- कर हर मैदान फतेह

मनीषा ने दी है कैंसर को मात इलाज के दौरान की मनीषा ने की फोटो शेयर

2 min read
Google source verification
b29767b3-b4e1-44f9-9141-cd59a79980eb.jpeg

नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मनीषा कोइराला ने फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनकी आखिरी फिल्म संजू थी। इसके बाद से अभी तक उनकी किसी नई फिल्म की घोषणा नहीं हुई है। संजू में मनीषा कोइराला ने संजय दत्त की मां नरगिस दत्त का रोल निभाया था। ये फिल्म मनीषा की बॉलीवुड में वापसी थी। कैंसर की वजह से मनीषा ने फिल्मों से दूरी बनाई थी।

यह भी पढ़ें: बिना मेकअप ऐसी दिख रही थीं रेखा कि लोगों ने कर दिया बुरी तरह ट्रोल, देखें तस्वीरें

View this post on Instagram

Once upon a time ..

A post shared by Manisha Koirala (@m_koirala) on

लंबे वक्त तक चले इलाज के बाद मनीषा ने कैंसर की जंग जीती थी। हाल ही में मनीषा ने इलाज के दौरान अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में मनीषा हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक और फोटो इसमें लगाई है, जिसमें वो पहाड़ों के बीच नजर आ रही हैं। कैंसर के बाद मिली जिंदगी के लिए मनीषा ने खुद को लकी बताया।

यह भी पढ़ें: मेकअप के बाद अब रानू मंडल की इंग्लिश हो रही है वायरल, गाना भूलने पर बोलीं - oh my god! I forget it, देखें वीडियो

मनीषा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'इस दूसरे मौके के लिए मैं जिंदगी की हमेशा आभारी रहूंगी। गुड मॉर्निग फ्रेंड्स...यह शानदार जिंदगी है और मौका है मस्त और स्वस्थ जीने का'। मनीषा के इस ट्वीट पर कई लोगों ने रिएक्शन दिया है। किसी ने उनको Inspiration कहा तो किसी ने उनको Strong Lady कहा। एक यूजर ने कहा- कर हर मैदान फतेह। मनीषा ने कैंसर पर एक किताब भी लिखी है- 'Healed: How Cancer Gave Me A New Life'। आपको बता दें कि मनीषा सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं।