
Actress Mudga Godse Speak About Her Relationship With Rahul Dev
नई दिल्ली। मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे इन दिनों बड़े पर्दे से दूर हैं। वह कुछ समय पहले फिल्म फैशन में नज़र आईं थीं। इस फिल्म में भी वह मॉडल के किरदार में दिखाई दीं थीं। इन दिनों मुग्धा फिल्मों से ज्यादा अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। मुग्धा इन दिनों बॉलीवुड एक्टर राहुल देव को डेट कर रही हैं। जो कि उनसे 14 साल बड़े हैं।
राहुल देव को डेट करने पर मुग्धा ने एक पत्रिका को इंटरव्यू देते हुए अपने रिलेशनशिप के बारें में खुलकर बात की। मुग्धा कहती हैं कि यह डिसाइड नहीं किया जा सकते है कि आप किस को किस तरह देख सकते हैं। कोई शॉपिंग नहीं करने जा रहे हैं कि जो कि एक रेड बैग चाहिए। आप सिर्फ किसी के प्यार में पड़ जाते हैं। जिसके बाद आपको यह एहसास होता कि जो भी चीज़ें करनी हैं। वह इसी के साथ के करनी है। मुग्धा ही नहीं इससे पहले राहुल देव भी मुग्ध संग रिलेशनशिप को लेकर बात कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि मुग्धा और उनमें 14 साल का अंतर है।
राहुल बताते हैं कि उन्हें शुरुआत में बहुत परेशानी हुई थी। वह इस रिलेशनशिप को काफी अलग ढंग से सोच रहे थे। लेकिन जब उन्होंने अपने माता-पिता की उम्र के बारें में सोचा कि उनमें में भी 10 साल का अंतर था। तो यह देखनने पर पता चला कि 10 साल गेप कोई बहुत बड़ा अंतर नही है। वैसे भी राहुल मानते हैं कि जब तक आप खुश हैं, तब तक उम्र का ज्यादा या कम होना कोई मायने नहीं रखता है।
Published on:
23 Jan 2021 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
