
,,
नई दिल्ली: हाल ही में 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan)' में अहम रोल निभाने वाली एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) अक्सर अपने बोल्ड अंदाज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन इस बार नीना गुप्ता ने कुछ ऐसा कहा, जिससे उनका दर्द सबके सामने आ गया। जी हां, अपने करियर की शुरुआत में ही वेस्ट इंडीज के मास्टर क्रिकेटर विवियन रिचर्ड के प्यार में पड़ने वाली नीना गुप्ता ने सभी लड़कियों को ये सलाह दी है कि कभी भी शादीशुर्दा मर्दों से प्यार मत करना।
दरअसल, नीना गुप्ता (Neena Gupta) इन दिनों उत्तराखंड (Uttrakhand) में वेकेशन पर हैं। वहां से उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है। इस वीडियो में नीना सभी औरतों को कह रही हैं कि कभी भी शादीशुदा मर्दों से प्यार मत करना क्योंकि इसका अंत काफी बुरा होता है। वीडियो में नीना कहती हैं- 'पहले आदमी कहेगा कि वो अपनी वाइफ को प्यार नहीं करता और लंबे समय से दोनों साथ नहीं हैं। जिसके बाद आप उसके प्यार में पड़ते हैं। अाप कहेंगे कि अपनी पत्नी को फिर डिर्वोस दे दो तो वो कहेगा कि नहीं-नहीं हमारे बच्चे हैं, अभी देखते हैं, ऐसे ही चलने देते हैं। फिर आप मिलने लगते हैं। आप उसके साथ नाइट स्पेंड करना चाहते हैं । फिर आप उनसे शादी करना चाहते हो और आप उसको प्रेशर बनाओगे कि डाइवोर्स करो और शादी करो। आपको गुस्सा आने लग जाता है।'
View this post on Instagram25 saal pehle bhi baal katne ki himmat ki thi
A post shared by Neena ‘Zyada’ Gupta (@neena_gupta) on
'उसके बाद मन करता है कि उसकी वाइफ को बता दूं कि उसका पति कैसा है। ये सब करते करते इतना कॉम्पलिकेटिड हो जाता है कि वो कहता है कि छोड़ो यार मुझे ये सब नहीं चाहिए। उसके बाद वो आपको छोड़ देता है। जिसके बाद नीना कहती हैं कि सच कहूं तो कभी किसी शादीशुदा आदमी से प्यार मत करना। मैंने ऐसा किया है, मैंने बहुत कुछ झेला है। इसलिए मैं आपको ये सब बता रही हूं।’ आपको बता दें कि नीना ने यह सब इसलिए शेयर किया क्योंकि अपनी करियर की शुरुआत में ही एक्ट्रेस वेस्ट इंडीज के मास्टर क्रिकेटर विवियन रिचर्ड के प्यार में पड़ गई थीं । दोनों का काफी समय तक अफेयर रहा। इतना ही नहीं नीना शादी से पहले ही नीना प्रेग्नेंट हो गई थीं जिसके बाद उनका रिश्ता खत्म हो गया ।
Updated on:
03 Mar 2020 03:16 pm
Published on:
03 Mar 2020 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
