
ये एक्ट्रेस लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का अनाउंसमेंट हो गया है। बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक बड़े-बड़े दिग्गजों के नाम सामने आ रहे हैं। ऐसे में बिहार के विधायक की बेटी जो बॉलीवुड में शानदार भूमिका निभा रही है उसे भी कांग्रेस पार्टी भागलपुर से टिकट दे सकती है।
बता दें, ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि तान्हा जी, आवारा पागल दिवाना 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी नेहा शर्मा हैं। जो मूलरुप से बिहार की रहने वाली हैं और उनके पिता भागलपुर से विधायक अजीत शर्मा हैं। एक्ट्रेस के नाम पर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें कांग्रेस भागलपुर से बीजेपी के खिलाफ खड़ा कर सकती है।
अजीत शर्मा ने कहा अगर कांग्रेस को सीट मिलती है तो यहां की उम्मीदवार मेरी बेटी नेहा शर्मा हो सकती है। पार्टी ने अगर हामी भरी तो हम जरुर चुनाव लड़ेंगे। शाक्ति से लड़ेंगे और पूरे बिहार से एनडीए को उखाड़ फेंकेंगे। हम लोग गठबंधन में हैम सबको सीट मिल रही हैं। बिहार की धरती में वो ताकत हैं जिसने पूरे भारतवर्ष को आजाद करने में अहम भूमिका निभाई है।
Published on:
24 Mar 2024 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
