6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Special: लिपलॉक से मिली पहचान, पाकिस्तान में मचाया बवाल, टीचर संग रचाई शादी, जानें कौन ये एक्टर

Birthday Special: वो एक्टर जिसने अपनी पहचना अश्वील हीरों के नाम पर बनाई थी। पाकिस्तान ने उनकी एक फिल्म ने बवाल काट दिया था। आइये जानते हैं कौन है वो फेमस एक्टर...

less than 1 minute read
Google source verification
emraan_hashmi_birthday_21_liplock_serial_kisser_marriage_with_teacher_alia_bhatt_and_pooja_bhatt_brother_.jpg

ये एक्टर आज मना रहा अपना 45वां जन्मदिन

Birthday Special: बॉलीवुड के वो पिता जिन्होंने अपने बेटे को कैंसर से निकालने के लिए हर वो चीज की जिसने उनकी पूरी इमेज को खराब कर दिया था। ये आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। ये कोई और नहीं बल्कि सीरियल किसर से मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी हैं। कम ही लोगों को पता है कि इमरान हाशमी, आलिया भट्ट और पूजा भट्ट के भाई भी हैं।

इमरान हाशमी का जन्म 24 मार्च 1979 में मुंबई में हुआ था। इमरान हाशमी की पहली फिल्म फुटपाथ थी। जिससे उन्हें पहचान तो मिली पर वो चार्म नहीं मिला जो उन्हें 'आशिक बनाया आपने' में तनुश्री दत्ता और मल्लिका शेरावत के साथ आई फिल्म मर्डर से मिला था। इसमें उन्होंने इंटीमेट सीन्स और सबसे बोल्ड किसिंग सीन्स किए थे। मर्डर से उन्होंने 21 किसेज किए थे जो पहले किसी फिल्म में नहीं देखने को मिले थे।

यह भी पढ़ें: Boney Kapoor की सीक्रेट चैट हुई लीक, खुला पूरा कच्चा- चिट्ठा, क्या जेल जाएंगे जाह्नवी कपूर के पापा?

वहीं, उनकी जन्नन फिल्म ने पाकिस्तान में बवाल काट दिया था। इस फिल्म को भारत के साथ पाकिस्तान में भी रिलीज किया गया था। उस समय इमरान हाशमी और सोनल चौहान की लव स्टोरी को शानदार रिस्पांस मिल रहा था। पाकिस्तान में इमरान हाशमी की फैन फॉलोइंग इतनी थी कि थिएटर के बाहर फिल्म देखने को लेकर अफरा-तफरी मच गई थी।

बता दें, इमरान हाशमी को फिर एक टीचर से प्यार हो गया और उन्होंने 2006 में पत्नी परवीन से निकाह कर लिया था। अब दोनों का एक बेटा है जिसका नाम अयान है।

यह भी पढ़ें: Swatantrya Veer Savarkar Box Office Day 1: पहले दिन रणदीप हुड्डा की फिल्म हुई फ्लॉप, ओपनिंग पर बत्ती हुई गुल