6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Swatantrya Veer Savarkar Box Office Day 1: पहले दिन रणदीप हुड्डा की फिल्म हुई फ्लॉप, ओपनिंग पर बत्ती हुई गुल

Swatantrya Veer Savarkar Box Office Day 1: रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' ओपनिंग पर ही फुस्स हो गई है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन आ गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
swatantrya_veer_savarkar_box_office_collection_day_1_randeep_hooda_film_flop_on_opening.jpg

रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' पहले दिन गिरी औंधे मुंह

Swatantrya Veer Savarkar Box Office Day 1: शुक्रवार को एक्टर रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। पहले दिन ही फिल्म का कलेक्शन औंधेमुंह गिरा है। इसमें रणदीप हुड्डा वीर दामोदर सावरकर के रोल में नजर आए हैं। इस फिल्म में अंकिता लोखंडे भी हैं। वह वीर सावरकर की पत्नी यमुनाबाई बनी हैं। फिल्म ओपनिंग पर मेकर्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। आइये जानते हैं पहले दिन क्या हुई कमाई...

Sacnilk के अपने ट्रेड के अनुसार फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' ने पहले दिन उतनी कमाई नहीं कि जितनी उम्मीद की जा रही थी। फिल्म ने पहले दिन यानी ओपनिंग पर महज 1.15 करोड़ का कलेक्शन ही अपने नाम किया है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म वीकेंड पर शानदार कमाई कर सकती है। हालांकि इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शैतान का जादू छाया हुआ है और 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की सीधे टक्कर अजय देवगन की हॉरर फिल्म से हो रही है।

यह भी पढ़ें: Boney Kapoor की सीक्रेट चैट हुई लीक, खुला पूरा कच्चा- चिट्ठा, क्या जेल जाएंगे जाह्नवी कपूर के पापा?

ये फिल्म रणदीप हुड्डा की पहली डायरेक्शन वाली फिल्म है। इससे एक्टर को काफी आस थी जो शायद पहले दिन पूरी नहीं पो सकी। अब वीकेंड पर फिल्म से काफी उम्मीदे हैं।