6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Boney Kapoor की सीक्रेट चैट हुई लीक, खुला पूरा कच्चा- चिट्ठा, क्या जेल जाएंगे जाह्नवी कपूर के पापा?

Boney Kapoor: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर की सीक्रेट चैट लीक हो गई है, वहीं उनपर केस दर्ज भी हुआ है। आखिर क्या है उस बातचीत में...

less than 1 minute read
Google source verification
boney_kapoor_secret_chat_leaked_janhvi_kapoor_father_case_register_camera_vendor_dues_of_one_crore.jpg

बोनी कपूर की नई फिल्म मैदान होगी 10 अप्रैल को रिलीज

Boney Kapoor: बोनी कपूर की फिल्म 'मैदान' 10 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में अजय देवगन अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में प्रोड्यूसर रहे बोनी कपूर पर केस दर्ज हो गया है। साथ ही उनकी प्राइवेट व्हाट्सएप चैट भी लीक हो गई है और मैदान भी विवादों में फंस गई है। ये सब बिल का भुगतान न करने पर हुआ है।

मैदान फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर पर कैमरा वेंडर ने केस दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि बोनी कपूर ने लगभग एक करोड़ रुपए की पेमेंट नहीं की है। मिडडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेहेराफ्रिन इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के निनाद नयामपल्ली ने सिविल कोर्ट में यह मामला दर्ज किया है। साथ ही कैमरामैन ने फिल्म की रोक के लिए भी अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें: Birthday Special: पैदा होते ही बदल गए माता-पिता, पहली फिल्म के रिलीज पर ICU में थे पापा, जानें कौन है ये एक्ट्रेस

शिकायत में कहा गया है कि फिल्म यूनिट को कैमरा से संबंधित चीजें दी गई थीं। शुरू-शुरू में पेमेंट हो रही थी फिर 2020 के बाद सब बदल गया और पेमेंट आना बंद हो गया। बोनी कपूर ने कहा कि पेमेंट दे दिया जाएगा, पर ऐसा हुआ नहीं। इस पूरी बातचीत का चैट भी कैमरामैन ने शिकायत में पेश किया है।