
ये एक्ट्रेस आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं
Birthday Special: बॉलीवुड में सुपरस्टार गोविंदा के साथ कई बार इस एक्ट्रेस का नाम जुड़ चुका है। इस एक्ट्रेस ने शाहरुख खान और सलमान खान दोनों के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं। ये एक्ट्रेस आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। हम बात कर रहे हैं फिल्म इंडस्ट्री के फेमस फिल्ममेकर और डिस्ट्रीब्यूटर आदित्य चोपड़ा की पत्नी और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की। आज हम आपको बताएंगे की कैसे पैदा होते ही हॉस्पिटल में उनकी अदला-बदली हो गई थी फिर कैसे पहुंची एक्ट्रेस बंगाली परिवार में...
बता दें, रानी मुखर्जी का जन्म 21 मार्च 1978 को मुंबई में हुआ था। एक्ट्रेस का जिस हॉस्पिटल में जन्म हुआ था वहीं, डॉक्टर्स की भूल से रानी मुखर्जी की दूसरी नवजात बच्ची के साथ अदला-बदली हो गई थी। एक्ट्रेस गलती से पंजाबी परिवार के पास चली गई थी। जब रानी मुखर्जी की मां ने देखा की उनके पास जो बच्ची आई है वह उनकी बेटी नहीं है, तब उनकी मां ने हॉस्पिटल में खूब हल्ला मचाया और बताया कि उनकी बेटी की आंखें भूरी हैं जबकि जो बच्चा मेरे पास है उसकी आंखें भूरी नहीं हैं। तब रानी मुखर्जी पंजाबी परिवार के पास मिली थी।
वहीं, रानी मुखर्जी ने अपने करियर में खूब सुपरहिट फिल्में दी हैं। जब उनकी पहली फिल्म 'राजा की आएगी बारात' रिलीज हुई थी उस समय रानी के पिता का बाईपास ऑपरेशन होना था। वह ICU में थे पर एक्ट्रेस के पिता बेटी की फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में रानी मुखर्जी ने पिता को समझाया और फिर उनका ऑपरेशन हुआ। इसके बाद 2 दिन वह ICU में बेहोश रहे थे।
Published on:
21 Mar 2024 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
