7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Elvish Yadav गए जेल तो अपनी बात से पलटे मनोहर लाल खट्टर, फेवरेट यूट्यूबर पर बोले- कानून तोड़ने…

Elvish Yadav Arrest On Manohar Lal Khattar: यूट्यूबर एल्विश यादव को 'देश का भविष्य' बताने वाले मनोहर लाल खट्टर अब अपने बयान से बदल गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
elvish_yadav_arrest_why_ex_chief_minister_manohar_lal_khattar_change_statement_his_favourite_youtuber.jpg

एल्विश यादव के फंसने पर मनोहर लाल खट्टर का वीडिया वायरल

Elvish Yadav Arrest: हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने साल 2023 में एल्विश यादव को सम्मानित कर उनको देश का भविष्य बताया था उन्होंने कहा था, "एल्विश यादव आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा।" अब मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह एल्विश यादव के फंसने के बाद अपने बयान से पलट गए हैं। अपने पसंदीदा यूट्यूबर पर उन्होंने क्या बोला आइये जानते हैं...


मनोहर लाल खट्टर ने जब एल्विश यादव सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी जीते थे तब उनसे मुलाकात कर उन्हें देश का भविष्य बताया था। ऐसे में अब जब मनोहर लाल खट्टर ने एल्विश यादव के सापों की तस्करी में फंसने पर सवाल किया गया तो उन्होंने एक दम अलग बयान दिया। उन्होंने कहा- "ये एक नया विषय सामने आया है, उनके खिलाफ जो एक्शन लेना है वह पुलिस को करना है, हम उस मामले में कुछ नहीं कह सकते। जो इंवेस्टिगेशन होगा सही होगा। दोष होगा तो सजा भी जरूर मिलेगी।"

यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसे वाला के पिता ने सरकार पर गंभीर आरोप, नन्हे बेटे से जुड़ा है पूरा मामला

बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) पिछले तीन दिनों से जेल में हैं। उनपर सापों के जहर की तस्करी का आरोप लगा है। ऐसे में मनोहर लाल खट्टर का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, यह तब का है जब एल्विश यादव का नाम तस्करी में सामने आया था।