24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाम में फंसे स्टार्स, निया शर्मा ने कार से उतरकर लगाए ठुमके तो जैकी ने संभाला ट्रॉफिक

निया शर्मा एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी वुमन का खिताब पा चुकी हैं। यही नहीं बल्कि निया की वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' का दूसरा सीजन भी हिट है। उन्हें असली पहचान टीवी शो 'एक हजारों में मेरी बहना है (2011-13)' और 'जमाई राजा (2014-17)' से मिली।

2 min read
Google source verification

image

Rahul Yadav

Jul 23, 2018

Niya sharma

Niya sharma

यूं तो आज के इस समय में ट्रेफिक जाम होना आम बात हो गई है और उसे कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस है लेकिन चौकाने वाली तब हो जाती है जब कोई सेलिब्रिटी उसे कंट्रोल करता दिखता है। जी हां ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देखने को मिला। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में शुमार जैकी श्रॉफ ट्रैफिक कंट्रोल करते दिखे। वहीं ट्रैफिक में पॉपुलर टेलीविजन एक्ट्रेस निया शर्मा कार से बाहर निकल कर डांस करती नजर आईं। इन दोनों ही स्टार्स की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

जैकी लखनऊ में 'प्रस्थानम' की शूटिंग कर रहे है

बता दें कि जैकी श्रॉफ इन दिनों अपकमिंग मूवी 'प्रस्थानम' की शूटिंग लखनऊ में कर रहे हैं। इस वीडियो में उनकी गाड़ी लखनऊ के ट्रैफिक में फंस गई। इससे उन्होंने अपनी गाड़ी निकालने के लिए ट्रैफिक को क्लीयर करने लगे। जैकी की इस वीडियो की रिकॉर्डिंग उनकी कार का में ही बैठा कोई व्यक्ति कर रहा था। 'प्रस्थानम' मूवी तेलुगु फिल्म की रीमेक है। संजय दत्त प्रोडक्शन की इस फिल्म को देवा कट्टा डायरेक्ट कर रहे हैं।

निया शर्मा के वीडियो को लाखों लोगों ने देखा

निया शर्मा टीवी सीरियल्स का जाना माना चेहरा है। वह बीते दिन पहले ट्रेफिक में फंस गई थीं पहले तो वह अपनी कार में ही बैठकर झूमने लगती हैं। इसके बाद कार से बाहर निकल जाती हैं और Drake के गाने 'In My Feelings' गाने पर डांस करने लगती हैं। बता दें कि उनकी वीडियो कार में ही बैठा कोई शख्स बना रहा था। उनके इस डांस वीडियो को लाखों से ज्यादा बार देखा चुका है। निया के इस डांस के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और निया ने कैप्शन में विखा उन्हें Drake का गाना काफी पसंद है। साथ ही उन्होंने ट्रेफिक में भी फंसने की जानकारी दी।