
मोहम्मद शामी को एक्ट्रेस ने किया प्रपोज
Mohammed Shami: क्रिकेटर मोहम्मद शामी हमेशा से सुर्खियों में बने रहते हैं, कभी अपनी पूर्व पत्नी को लेकर तो कभी अपने मैच में 7 विकेट झटकने को लेकर, पर क्या आप जानते हैं कि इन दिनों मोहम्मद शामी के जीवन में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दे दी है। इस फेमस एक्ट्रेस ने उन्हें पूरी दुनिया के सामने प्रपोज किया है, आईये जानते हैं कौन है वो एक्ट्रेस...
बता दें, मोहम्मद शामी के प्यार में जो एक्ट्रेस पागल हैं वह साउथ की एक्ट्रेस है। हाल ही में पायल घोष ने मोहम्मद शामी को कहा था कि ‘शमी तुम अपनी अंग्रेजी सुधार लो मैं तुमझे शादी करने के लिए तैयार हूं’। यह पोस्ट साउथ के पायल घोष ने किया था। अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर पायल का नया पोस्ट वायरल हो रहा है।
टीम इंडिया पर लुटाया प्यार (Payal Ghosh On Team India)
पायल घोष ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया आपने बहुत बेहतर खेला। बस, आज हमारा दिन नहीं था और बदकिस्मती से यह फाइनल था। स्प्रिट हाई रखिए हम नेक्स्ट टाइम करेंगे। लव ऑलवेज मैन इन ब्लू’। पायल की इस पोस्ट पर कुछ फैंस ने भारत की हार पर दुख जताया, तो कुछ यूजर्स ‘शमी शमी’ पोस्ट करने लगे। एक यूजर का कहना था, ‘आपका शमी के लिए मैरिज प्रपोजल क्या अब भी ओपन है?’। एक ने कहा, ‘शादी कर लो शमी भाई’। एक ने लिखा, ‘भाभी मिल गई शमी भाई।’
Published on:
21 Nov 2023 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
