
पूजा बेदी के ऊप्स मोमेंट का खुलासा
Pooja Bedi Oops Moment: पूजा बेदी ने फिल्म जो जीता वही सिकंदर के गाने पहला नशा की शूटिंग के दौरान ऊप्स मोमेंट का सामने किया था। इसका खुलासा खुद फराह खान ने किया है, जिन्होंने इस गाने को कोरियोग्राफ किया था। फराह खान ने मजेदार किस्सा शेयर करते हुए कहा जब पूजा बेदी को मार्लिन मुनरो स्टाइल वाला पोज करना था तो वह ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई थी, जिसके बाद स्पॉट बॉय बेहोश तक हो गया था।
फराह ने रेडियो नशा से बात करते हुए कहा, "पूजा बेदी को गाने में एक मर्लिन मुनरो स्टाइल वाला पोज करना था। इसमें उन्हें कार के ऊपर खड़े होना था और पंखे से उनकी स्कर्ट उड़नी थी। मैंने पूजा को बताया था कि जब पंखा चले तो अपनी स्कर्ट पकड़ लेना, लेकिन जब पहले शॉट में स्पॉट बॉय पंखा लेकर खड़ा हुआ और जब पंखा चालू हुआ तो पूजा ने अपनी स्कर्ट नहीं पकड़ी। इसके बाद स्पॉट बॉय बेहोश हो गया। उस समय पहली बार था जब मैंने देखा थॉन्ग कैसा दिखता है, लेकिन पूजा एकदम बिंदास थी, उन्हें कोई परवाह नहीं थी।"
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस Aishwarya ने बॉयफ्रेंड के साथ की शादी, सोशल मीडिया पर फोटोज हो रही वायरल
Published on:
12 Jun 2024 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
