
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के गंभीर संकट को देखते हुए पीएम मोदी ने लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है। हालांकि पीएम को भी लॉकडाउन के कारण गरीब और बेसहारों की तकलीफ का अंदाजा है। लेकिन लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए उन्होंने लॉकडाउन को बढाना ज़रूरी बताया।
लॉकडाउन से समाज के कमज़ोर वर्ग के लोगों के लिए काफी मुशकिलें खड़ी हुई हैं। ऐसी ही एक तस्वीर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। ये मामला आगरा का है, जिसे एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में सड़क पर गिरा हुआ दूध नज़र आ रहा है और सड़क पर पड़े दूध को एक लाचार व्यक्ति अपने हाथों से मटके में समेट रहा है।
दूसरी ओर सड़क पर कुत्ते भी दूध को चाट रहे हैं, वाकई जिसने भी इस वीडियो को देखा उसकी आत्मा हिल गई। ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन लिखा कि, 'नहीं देख सकती'। ऋचा चड्ढा के इस मार्मिक पोस्ट पर लोग जम कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Updated on:
14 Apr 2020 01:54 pm
Published on:
14 Apr 2020 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
