28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सिंबा’ गर्ल Sara Ali Khan का ‘आंखे मारते’ हुए का क्यूट वीडियो आया सामने, फैंस को पसंद आया अभिनेत्री का यह अंदाज

बॉलीवुड की मोस्ट चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह आंख मारते हुए नज़र आ रही हैं। सारा का यह क्यूट वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Sep 11, 2020

Actress Sara Ali Khan Aankh marey video is going viral on social media

Actress Sara Ali Khan Aankh marey video is going viral on social media

नई दिल्ली। केदारनाथ से बॉलीवुड में शानदार एंट्री मारने वाली सारा अली खान एक ओर जहां अपनी एक्टिंग के लिए खूब वाहवाही बंटोरती हैं। वही उनका चुलबुला अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आता है। सोशल मीडिया पर अक्सर सारा की कई फनी वीडियोज और तस्वीरें हमें देखने को मिलती हैं। जिसे देख उनके चाहने वाले उनके दीवाने हो जाते हैं। अक्सर फिल्म सेट्स पर भी सारा की मस्तीभरे अदांज में देखा जाता है। जिससे साफ पता चलता है कि स्क्रीन पर अपनी एंक्टिग से सबको मात देने वाली सारा के अंदर एक शरारती बच्चा छुपा हुआ है। हाल ही में उनका एक क्यूट वीडियो सामने आया है। जिसमें वह आंख मारती हुईं नज़र आ रही हैं। चलिए आपको बतातें है वीडियो के पीछे की कहानी।

View this post on Instagram

Cutest version of Aankh marey😘😘😘😉😉 @saraalikhan95 . . . . . . . . .❤❤❤ . . . . . . . #saraalikhan #janhvikapoor #bollywood #ektakapoor #deepikapadukone #dishapatani #diamirza #aliabhatt #anushkasharma #malaikaarorakhan #manushichhillar #mouniroy #bhumipednekar #saifalikhan #taimurali #taimuralikhan #kareenakapoorkhan #katrinakaif #kareenakapoor #hotactress #bollywooddiva #sizzling #shraddhakapoor #kritisanon #saraali #sarakhanofficial • #saraalikhan #janhvikapoor #bollywood #ektakapoor #rheakapoor #deepikapadukone #dishapatani #diamirza #aliabhatt #anushkasharma #malaikaarorakhan #manushichhillar #mouniroy #bhumipednekar #saifalikhan #taimurali #taimuralikhan #kareenakapoorkhan #katrinakaif #kareenakapoor #hotactress #bollywooddiva #sizzling #shraddhakapoor #kritisanon #saraali #sarakhanofficial

A post shared by Bollywood queens {32.2k} (@janhvisara_world) on

सोशल मीडिया पर सारा अली खान की वायरल हो रही यह वीडियो फिल्म 'सिंबा' के सेट की है। जहां पर फिल्म के गाने 'आंखे मारे' की रिहर्सल चल रही है। दरअसल, जब फिल्म सिंबा का यह गाना शूट हो रहा था। तब यह बात सामने आई थी कि सारा को आंख मारना नहीं आता है। जिसे सुनकर फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अभिनेता रणवीर सिंह काफी हैरान हो गए थे। जिसके बाद से सारा को सेट पर ही आंख मारने की रिहर्सल कराई जाने लगी, क्योंकि गाने की हुक स्टेप ही यही था। यह वीडियो तभी का है जब सारा आंख मारने की प्रैक्टिस कर रही थीं। उनका यह वीडियो उनके इंस्टाग्राम फैन पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है।

बता दें सिंबा सारा अली खान की दूसरी बड़ी फिल्म थी। फिल्म में वह अभिनेता रणवीर सिंह नज़र आईं थीं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खूब प्यार भी मिला था। अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही सारा अली खान 'कुली नं.1' के सीक्वल में एक्टर वरूण धवन संग दिखाई देंगी। फिल्म को मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन ही बना रहे हैं। वहीं सारा अभिनेता अक्षय कुमार और धनुष संग फिल्म 'अतरंगी रे' में भी नज़र आने वाली है। उनकी यह दोनों ही फिल्में शुरूआत से ही काफी चर्चा में बनी हुई हैं।