
नई दिल्ली। टीवी के छोटे पर्दे पर हर कलाकार अपने अभिनय से ऐसी छवि छोड़ जाता है कि लोग उसी किरदार क रियल लाइफ में भी देखना पसंद करने लगते है। लेकिन जब उनके अलग लुक को देखते है फैंस के होश उड़ जाते है ऐसा ही कुछ देखने को मिला टीवी सीरियल में 'संस्कारी बहू' का किरदार निभाने वाले एक्ट्रेसेज जो असल जिंदगी में काफी बोल्ड होती हैं और ग्लैमरस लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं। ऐसी ही कहानी टीवी एक्ट्रेस शिनी दोशी की हैं, जो टीवी सीरियल में काफी अलग तरह के किरदार निभाती हैं जबकि रियल लाइफ में वो बिंदास लाइफ जीती हैं।
शिनी दोषी ने 2013 में संजय लीला भंसानी की टीवी डेब्यू सरस्वतीचंद्र में कुसुम देसाई का किरदार निभाकर अपने करियर की शुरूआत की थी। उसके बाद वो जी टीवी के सरोजनी में मोहित सहगल के अपोजिट में दिखाई दीं। इसके अलावा शिनी जमाई राजा में दिखाई दी थीं।
टीवी के छोटे पर्दे पर रहकर उन्होनें की तरह के सिरियल्स में काम करके अपनी एक खास छवि बनाई है इन दिनों वो श्रीमद भागवत महापुराण में राधा का किरदार निभा रही हैं और काफी फेमस भी हैं।
राधा का किरदार निभाने वाली शिनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वो अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं।
दरअसल टीवी स्क्रीन पर साड़ी में दिखने वाली एक्ट्रेस रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उनकी तस्वीरों से लगता है कि उन्हें ट्रेवलिंग का शौक है और बिंदास ग्लैमरस लाइफ जीती हैं। आइए देखते हैं वो असल जिंदगी में कैसे रहती हैं
Updated on:
23 Jan 2020 12:12 pm
Published on:
23 Jan 2020 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
