15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जिस्मफरोशी का दर्द नहीं, एक्ट्रेसेस का बदन दिखाया जा रहा है,’ स्मिता पाटिल का पुराना वीडियो वायरल

दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल फिल्मों में एक्ट्रेसेस के गलत और अश्लील चित्रण पर हमेशा आवाज उठाती थीं। हाल ही उनका एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह महिलाओं के गलत चित्रण पर आपत्ति जताती दिख रही हैं। साथ ही इस वीडियो में वह कहती हैं कि जिस्मफरोशी के मुद्दे पर बनी अधिकतर फिल्मों में इसके पीछे छिपे दर्द की जगह महिलाओं का बदन दिखाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
smita_patil.png

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्मिता पाटिल का निधन महज 31 साल की आयु में हो गया था। हालांकि फिल्मों में अपने छोटे से करियर में एक्ट्रेस ने वह मुकाम हासिल किया कि आज भी उन्हें याद किया जाता है। न केवल फिल्मों के मामले में, बल्कि स्मिता पाटिल सिनेमा और समाज से जुड़े मुद्दों पर निडर होकर आवाज उठाती थीं। इन दिनों उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमेंं वह फिल्मों में महिलाओं को पतिव्रता, सती और बदन दिखाने वाले किरदार के रूप में पेश किए जाने पर सवाल उठा रही हैं।

'पतिव्रता, सती, पीड़ित, 'बेवकूफ' या 'चुडैल'
नेशनल चैनल दूरदर्शन के आर्काइव से सामने आया इस दुर्लभ वीडियो में स्मिता पाटिल ने फिल्मों महिलाओं के चित्रण पर आपत्ति जताई। अस्सी के दशक की शुरूआत के इस वीडियो में वह कहती नजर आती हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं को शुरूआत से ही 'पतिव्रता, सती, हमेशा पीड़ित रहने वाली, 'बेवकूफ' या 'चुडैल' दिखाया जाता है। ऐसा करते समय उनके रोल में कोई गहराई नहीं होती है। साथ ही वीडियो में वह कहती नजर आ रही हैं कि फिल्मों में जिस्मफरोशी के विषय को दिखाते समय इससे जुड़े दर्द और हार्टब्रेक की जगह, केवल महिलाओं का बदन दिखाया जाता है।

यह भी पढ़ें : Smita Patil की रहस्यमय मौत का आज तक नहीं खुल पाया है राज, दुल्हन की तरह सजाकर दी थी अंतिम विदाई

यह भी पढ़ें : प्रतीक बब्बर ने सीने पर बनवाया मां स्मिता पाटिल के नाम का टैटू

'सभी का टेस्ट बहुत अश्लील हो गया'
गौरतलब है कि फिल्मों में महिलाओं के चित्रण पर स्मिता पाटिल खासी नाराज रहती थीं। उनका कहना था कि इंडस्ट्री में महिलाओं को अश्लील तरीके से और कम कपड़ों में पेश करना सही नहीं है। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने श्रीदेवी और अमिताभ बच्चन के फिल्म 'इंकलाब' के गाने पर भी आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा,'सभी का टेस्ट बहुत अश्लील हो गया था। 'इंकलाब' में एक गाना स्विमिंग पूल में फिल्माया गया। आप दर्शकों को क्या परोस रहे हैं। मुझे आश्चर्य होता है कि इस पर महिला दर्शक क्या रिएक्ट करेंगी। महिला शरीर के इस अभद्र चित्रण पर वे शर्मसार महसूस करेंगी।' इसी के साथ स्मिता ने साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस पर भी पैसा कमाने के लिए किसी भी तरह के गाने कर लेने का आरोप लगाया था। वे मानती थीं कि एक्ट्रेसेस को अश्लील तरीके से दिखाना भी एक तरह का शोषण है। हालांकि इस बात का अहसास इन एक्ट्रेसेस को तब होता है जब उनके जीवन का आखिरी पड़ाव आ जाता है।