scriptसड़को पर भूखे पेट घूम रहे जानवरों की हालत देख चिंतित हुई एक्ट्रेस सोनम कपूर,मदद करने के लिए आई आगे | Actress Sonam Kapoor Worried About Street Animals She Will Help Them | Patrika News

सड़को पर भूखे पेट घूम रहे जानवरों की हालत देख चिंतित हुई एक्ट्रेस सोनम कपूर,मदद करने के लिए आई आगे

Published: Apr 06, 2020 09:43:02 am

Submitted by:

Shweta Dhobhal

अभिनेत्री सोनम कपूर ( Sonam Kapoor ) को कपड़े बनाने वाले कर्मचारियों और स्ट्रीट जानवरों को लेकर हुई परेशान
पति आनंद आहूजा ( Anand Ahuja ) संग मिलकर सोनम करेंगी इनकी मदद

सोनम करेंगी जानवरों और कपड़े बनाने वाले कर्मचारियों की मदद

सोनम करेंगी जानवरों और कपड़े बनाने वाले कर्मचारियों की मदद

नई दिल्ली। चीन के वुहान से फैली महामारी कोरोनावायरस ( Coronavirus ) आज कई देशों में फैल चुकी है। वायरस से ग्रस्त होने पर कई लोगों की जाने चली गई है। संक्रमण लगातार तेजी गति से फैलता जा रहा है। ऐसे में देशों में लॉकडाउन जारी किया गया है। देश में 21 दिनों के इस लॉकडाउन में सभी लोग अपने घरों में रहकर अपनी सुरक्षा कर रहे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस सोनम कपूर ( Sonam Kapoor ) जानवरों को लिए काफी परेशान हैं।

सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने स्ट्रीट एनिमल्स यानी कि जो जानवर सड़को पर रहते हैं। जिनके पास ना रहने की कोई जगह होती है और ही खाने के लिए एक दाना उन्होंने उनकी मदद करने का ऐलान किया है। पोस्ट को शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा है-‘काफी सालों से हमारा भाने का हेडक्वार्टर जानवरों से घिरा रहता है। लॉकडाउन से पहले इन सभी जानवरों को सड़क के किनारे लगा रहे दुकानों के दुकानदार खाना खिला देते थे। लेकिन अब इन्हें भूखा ही रहना पड़ रहा है। ऐसे में मैंने और मेरी टीम ने विचार कर ये फैसला लिया है कि जो भी मुनाफा हमारी कंपनी को होगा उसका हम 100 प्रतिशत सड़क पर रह रहे इन जानवरों पर खर्च करेंगे।’ बता दें सोनम और उनके पति आनंद आहूजा ( Anand Ahuja ) का कपड़ों के ब्रांड का करोबार है।

View this post on Instagram

🚨 *Support starving powerloom workers in Bhiwandi!* 🚨 6 lakh power loom workers in Bhiwandi have been left with no income and no food during the COVID19 lockdown. The situation is so desperate that it resembles a famine. *Powerloom Sangharsh Samiti* and *Movement for Peace and Justice are coming together* with *Youth Feed India* and *Helping Hands Charitable Trust* to raise funds and provide 5000 families of powerloom workers with emergency food kits. 🆘 *Only Rs. 600 can feed a family for an entire week.* 🆘 These power loom workers are the backbone of the garment industry, of the textile industry, of Bollywood. 📌 *Support Bhiwandi’s powerloom workers at ketto.org/fundraiser/support-bhiwandi-powerloom-workers TODAY*

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

यही नहीं बल्कि सोनम जानवरों के साथ-साथ भिंवड़ी के पॉवरलूम कर्मचारियों को लेकर भी चिंतित है। इस वक्त लॉकडाउन होने से सभी लोग अपने घरों में हैं। जिसके चलते कोई भी काम पर नहीं जा सकता है। साथ ही इन लोगों की आमदनी इतनी कम होती है कि वे बहुत ही मुश्किल से अपने घर का गुज़रा करते हैं। यही देखते हुए सोनम ने इनकी भी मदद करने का ऐलान किया है। सोनम का कहना है कि 600 रुपये से हर कोई इनकी मदद कर सकता है। वैसे बता दें कोरोनावायस के संकट के गुजर रहे देश की मदद के लिए बॉलीवुड से कई सेलेब्स मदद के आगे आ रहे हैं। सभी दिल खोलकर दान कर रहे हैं। टॉलीवुड और छोटे पर्दे के कलाकरा भी अपना पूरा योगदान दे रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो