
Teena singh
लोकसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई लोग बीजेपी की जीत से और नरेन्द्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने से बहुत खुश हैं तो कुछ लोग अपनी शिकायतें बता रहे हैं। बता दें कि हाल ही में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी को ट्वीट कर कहा था कि पीएम मोदी के फॉलोअर्स उनकी बेटी को रेप की धमकियां दे रहे हैं। अब ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है। एक अभिनेत्री व मॉडल का कहना है कि मोदी समर्थक उन्हें गालियां दे रहे हैं।
अभिनेत्री टीना सिंह ने फेसबुक पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें एक शख़्स उन्हें मोदी की आलोचना करने के चलते भद्दी गालियां और यौन हिंसा की धमकियां दे रहा था। टीना इस स्क्रीनशॉट को अपने फेसबुक वॉल पर शेयर करते हुए लिखा,'मुबारक हो हिंदुस्तान। मिलिए उनसे जिसे आपने चुना है। मैं उम्मीद करती हूं कि सभी मां बहनें और बेटियां इसे पढ़ रही होंगी।'
बता दें कि टीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह बीजेपीह की गलत नीतियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराती रहती हैं। वहीं अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत सोनाक्षी सिन्हा और अनुराग कश्यप की फिल्म 'अकीरा' से की थी। वह फिलहाल वेब सीरीज और फिल्मों पर अपना ध्यान लगा रही हैं।
Published on:
26 May 2019 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
