इन एक्ट्रेसेज़ ने अपने आइटम नंबर्स से बनाई बॉलीवुड में पहचान
Published: Jan 10, 2022 07:36:05 pm
आइटम नंबर्स या आइटम सॉन्ग्स का हमेशा से ही बॉलीवुड में बोलबाला रहा है। मनोरंजन के लिए अधिकतर फिल्मों में एक ना एक आइटम सॉन्ग जरूर रखा जाता है। वैसे ऐसा आज के वक्त में ही नहीं बल्कि उस समय भी से ही चलन में है जब से फिल्मों का चलन नया शुरू हुआ था।


इन एक्ट्रेसेज़ ने अपने आइटम नंबर्स से बनाई बॉलीवुड में पहचान
आज के वक्त में लगभग हर बड़ी एक्ट्रेस आइटम सॉन्ग करती देखने को मिल जाती हैं। मगर क्या आपको पता है 40-50 दशक के दौर में फिल्मों के लिए आइटम गर्ल्स होती थीं और उनके नखरे फिल्म की हीरोइनों से ज्यादा हुआ करती थीं। उस वक्त के दौर में फिल्म का सिर्फ एक सॉन्ग पर डांस करने के लिए हजारों रुपए मिला करते थे, जो उस वक्त के किसी हीरोइन की फिस से भी ज्यादा हुआ करती थीं और इनका इंडस्ट्री में अच्छा खासा रुतबा हआ करता था।