
Adah Sharma React Sushant Singh House
Adah Sharma Trolled: ‘द केरला स्टोरी’ से अपनी एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन करने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। अदा शर्मा चाहे फिल्म हो या पर्सनल लाइफ ट्रोलिंग का सामना करती रहती हैं, पर हमेशा वह हर मामले पर चुप्पी साधी रहती हैं, लेकिन इस बार उनका सब्र का बांध टूट गया हैं उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के घर में रहने को लेकर ट्रोल कर रहे लोगों पर अपना गुस्सा निकाला है और साथ ही उस घर को लेने का असली मतलब भी बताया है। अब उन्होंने उस घर को लेकर कई बातें बताई है। जो सुनकर सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है।
अदा शर्मा जब सुशांत सिंह राजपूत के घर रहने लगी थी तो लोगों का कहना था कि वो ये सब लाइमलाइट के लिए कर रही है। अदा उस समय खूब ट्रोल हुई थीं। अदा ने अब इंडिया टुडे डिजिटल से बातचीत की। जब उनसे ट्रोलिंग पर सवाल हुआ तो उन्होंने बताया, एक एक्टर के तौर पर या एक इंसान के तौर पर, आप हर उस चीज पर रिएक्शन नहीं कर सकते जो सुनने में आ रही हैं। हमारी जिंदगी में करने को काफी कुछ हैं। हम आजाद देश में रहते हैं और यहां हर कोई अपने विचार रख सकता है। अगर किसी को कुछ बुरा लग रहा है तो लगता रहे। मैं किसी को कोई सफाई या बातें बताने नहीं जा रही कि मैं कैसे इंसान हूं। मुझे जो करना था वो मैंने किया। मैं उस जगह पर अच्छे से रहती हूं और वह जगह भी काफी खूबसूरत है।
अदा शर्मा ने पहले भी कई इंटरव्यू दिए हैं और हमेशा उनका यही कहना रहा है कि सुशांत का घर बेहद पॉजिटिव वाइब्स देता है। उस घर में रहने में अच्छा लगता है। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत साल 2020 में अपने मुंबई के बांद्रा वाले घर में मृत पाए गए थे। कहा गया कि उन्होंने खुद अपनी जान दी है। ऐसे में 4 साल तक उनका घर खाली रहा था। तब जाकर उस घर को लेने का फैसला अदा शर्मा ने किया था और वह सुशांत के घर में शिफ्ट हो गई थीं। अभी भी वह उसी घर में रह रही हैं।
Published on:
15 Oct 2024 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
