Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अदा शर्मा ने फिर सुशांत सिंह राजपूत के घर में रहने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं अब वहां…

Adah Sharma React Sushant Singh House: एक्ट्रेस अदा शर्मा ने फिर सुशांत सिंह राजपूत के घर में रहने को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने जो बताया उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

2 min read
Google source verification
Adah Sharma React Sushant Singh House

Adah Sharma React Sushant Singh House

Adah Sharma Trolled: ‘द केरला स्टोरी’ से अपनी एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन करने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। अदा शर्मा चाहे फिल्म हो या पर्सनल लाइफ ट्रोलिंग का सामना करती रहती हैं, पर हमेशा वह हर मामले पर चुप्पी साधी रहती हैं, लेकिन इस बार उनका सब्र का बांध टूट गया हैं उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के घर में रहने को लेकर ट्रोल कर रहे लोगों पर अपना गुस्सा निकाला है और साथ ही उस घर को लेने का असली मतलब भी बताया है। अब उन्होंने उस घर को लेकर कई बातें बताई है। जो सुनकर सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है।

अदा शर्मा ने बताया कैसा है सुशांत सिंह राजपूत का घर (Adah Sharma React Sushant Singh House)

अदा शर्मा जब सुशांत सिंह राजपूत के घर रहने लगी थी तो लोगों का कहना था कि वो ये सब लाइमलाइट के लिए कर रही है। अदा उस समय खूब ट्रोल हुई थीं। अदा ने अब इंडिया टुडे डिजिटल से बातचीत की। जब उनसे ट्रोलिंग पर सवाल हुआ तो उन्होंने बताया, एक एक्टर के तौर पर या एक इंसान के तौर पर, आप हर उस चीज पर रिएक्शन नहीं कर सकते जो सुनने में आ रही हैं। हमारी जिंदगी में करने को काफी कुछ हैं। हम आजाद देश में रहते हैं और यहां हर कोई अपने विचार रख सकता है। अगर किसी को कुछ बुरा लग रहा है तो लगता रहे। मैं किसी को कोई सफाई या बातें बताने नहीं जा रही कि मैं कैसे इंसान हूं। मुझे जो करना था वो मैंने किया। मैं उस जगह पर अच्छे से रहती हूं और वह जगह भी काफी खूबसूरत है।

यह भी पढ़ें : नताशा से शादी पर Elvish Yadav ने दिया बड़ा बयान, बोले- फ्री में इतना…

अदा शर्मा ने ट्रोलिंग पर भी निकाली भड़ास (Adah Sharma Trolled)

अदा शर्मा ने पहले भी कई इंटरव्यू दिए हैं और हमेशा उनका यही कहना रहा है कि सुशांत का घर बेहद पॉजिटिव वाइब्स देता है। उस घर में रहने में अच्छा लगता है। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत साल 2020 में अपने मुंबई के बांद्रा वाले घर में मृत पाए गए थे। कहा गया कि उन्होंने खुद अपनी जान दी है। ऐसे में 4 साल तक उनका घर खाली रहा था। तब जाकर उस घर को लेने का फैसला अदा शर्मा ने किया था और वह सुशांत के घर में शिफ्ट हो गई थीं। अभी भी वह उसी घर में रह रही हैं।