24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेकर्स को महंगा पड़ा ‘आदिपुरुष’ विवाद, रिलीज से पहले निकला 100 करोड़ का दीवाला!

प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म 'आदिपुरुष' के टीजर रिलीज होने के बाद से फिल्म विवादों में घिरी हुई है। फिल्म सोशल मीडिया पर अपने VFX और किरदारों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही है। मचे बवाल के बाद VFX में बदलाव किया जा रहा है जो मेकर्स को काफी महंगा पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Nov 04, 2022

adipurush controversy om raut spends 100 crore on vfx now release in may 2023

adipurush controversy om raut spends 100 crore on vfx now release in may 2023

साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) सोशल मीडिया पर अपने VFX और किरदारों को लेकर ट्रोल हो रही है। लोगों का कहना है कि VFX बच्चों के कार्टून और एनिमेशन फिल्मों जैसा बनाया है, जो देखने में नकली सा लग रहा है। साथ ही फिल्म में नजर आने वाले किरदारों को लेकर भी काफी विवाद हो रहा है, जिसके बाद मेकर्स ने इसके VFX में बदलाव करने का फैसला किया है।

अब खबर है कि आदिपुरुष के मेकर्स ने फिल्म के वीएफएक्स पर एक बार फिर से काम शुरू कर दिया है, लेकिन उन्हें ये बवाल भारी पड़ गया है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के VFX को लेकर मचे बवाल के बाद मेकर्स को फिल्म का बजट बढ़ाना पड़ गया है। VFX में बदलाव के लिए मेकर्स ने 100 करोड़ का एडिशनल बजट अलॉट करना तय किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पहले ही फिल्म पर पानी की तरह पैसा बहाया गया है।

यह भी पढ़ें- पति की पहली शादी में हंसिका मोटवानी ने की थी खूब मस्ती

फिल्म को बनाने में 500 करोड़ की भारी भरकम रकम खर्च हुई थी और अब VFX को सुधारने में 100 करोड़ रुपए और खर्च होने हैं। ऐसे में अब फिल्म का बजट 600 करोड़ को पार कर जाएगा।

फिल्म से जुड़े सूत्रों के हवाले ये भी कहा जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म की पूरी टीम के साथ बैठकर गंभीरता से विचार विमर्श किया और राम (प्रभास) तथा रावण (सैफ अली खान) से जुड़े कुछ हिस्सों को फिर से शूट करने की योजना बनाई गई, जबकि कुछ किरदारों को वीएफएक्स के माध्यम से नए सिरे से गढ़ने की तैयारी है।

फिल्म में जहां प्रभास 'भगवान राम' के किरदार में नजर आ रहे हैं तो, वहीं सैफ अली खान 'रावण' के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में इन दोनों स्टार्स के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) भी 'माता सीता' के किरदार में नजर आने वाली हैं।

लोगों को टीजर में दिखाए जाने वाले VFX, किरदार और उनके लुक्स पसंद नहीं आए थे। पहले इस फिल्म को 12 जनवरी 2023 को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब रिलीज डेट आगे खिसका दी गई है।

माना जा रहा है कि अब 'आदिपुरुष' मई 2023 रिलीज हो सकती है। हालांकि इसकी कोई आधारिक घोषणा नहीं हुई है। अब देखना होगा कि मेकर्स फिल्म में क्या बदलाव करते हैं और ये फैंस को कितना इम्प्रेस कर पाते हैं।

यह भी पढ़ें- मिस वर्ल्ड कॉम्पटिशन में 'फिक्स' थी प्रियंका चोपड़ा की जीत