2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदिपुरुष में बनी जानकी सरेआम पीती पकड़ी गई सिगरेट, मंदिर में कृति ने की थी Kiss

Kriti Sanon: आदिपुरुष फिल्म में जानकी का किरदार निभाने वाली कृति सेनन इस वक्त सुर्खियों में हैं। कृति सरेआम सिगरेट पी चुकी हैं। आइए आपको वो किस्सा बताते है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Neel Kamal

Jun 17, 2023

Kriti Sanon in adipurush controversy

आदिपुरुष में बनी जानकी सरेआम पीती पकड़ी गई सिगरेट, मंदिर में कृति ने की थी Kiss

Kriti Sanon: आदिपुरुष जहां एक तरफ 'छपरी' डायलॉग्स और खराब VFX को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म में जानकी बनीं कृति सेनन भी काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। आदिपुरुष की यह जानकी एक बार सरेआम सिगरेट पी चुकी हैं और इतना ही नहीं इन्होंने मंदिर में किस भी की थी। एक्ट्रेस कृति ने अपना स्मोकिंग एक्सपीरियंस भी खुद साझा किया था।

जब कृति सेनन ने पी थी सिगरेट
आदिपुरुष में जानकी की किरदार में सादगी भरे रूप से फैंस को मोहित करने वाली कृति सेनन तमाम फिल्मों में दमदार किरदार निभा चुकी हैं। आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव स्टारर फिल्म बरेली की बर्फी में उन्होंने बिंदास बाला बिट्टी का किरदार निभाया था। इसी फिल्म में कृति सेनन सरेआम सिगरेट पीती नजर आई थीं। उनका यह बोल्ड अवतार देखकर फैंस भी हैरान रह गए थे।

कृति ने बताया स्मोकिंग एक्सपीरियंस
कृति सेनन को बरेली की बर्फी फिल्म में इस सीन के बाद ट्रोल्स ने खूब ट्रोल किया। वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान उनसे इस सीन को लेकर सवाल भी पूछा गया तो उन्होंने कहा था, 'मैं स्मोकिंग नहीं करती हूं। मैं एंटी स्मोकर हूं, लेकिन फिल्म के लिए मुझे स्मोकिंग करनी पड़ी थी। पहली बार स्मोकिंग करने के बाद भी मुझे यह पसंद नहीं आया। फिल्म के लिए मैंने ऐसा किया। मैं सिर्फ माउथ फैग नहीं करना चाहती थी, क्योंकि जो स्मोकर्स हैं, उन्हें एक झटके में समझ आ जाता कि मैं स्मोक नहीं करती हूं।'

मंदिर में डायरेक्टर ने किया था कृति को Kiss
आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत के कृति सेनन को तिरुमाला मंदिर परिसर में किस करने पर विवाद हो गया था। ओम राउत के व्यवहार पर सवाल उठाने के बाद अब कृति सेनन भी निशाने पर आ गई थी। उनकी भी आलोचना होने लगी। चिलकुर बालाजी मंदिर के मुख्य् पुजारी ने एक्ट्रेस के व्यवहार की निंदा की और इसे अपमानजनक बताया। उन्होंने कहा की ये निंदनीय चीज है. वहां मंदिर में पति-पत्नी तक साथ नहीं जाते हैं। आप होटल रूम में जाकर ये सब कर सकते हैं। आपने अपने व्यवहार से रामायण और सीता माता का अपमान किया है। ध्यान रखा जाना चाहिए कि आगे से ऐसा ना हो।

कृति ने ओम राउत से किया था Good Bye Kiss
आदिपुरुष के एक्शन ट्रेलर लॉन्च से पहले पूरी टीम तिरुमाला मंदिर के दर्शन के लिए गई थी। वहां से निकलते वक्त कृति सभी को गुडबाय कह रही थीं। इसी दौरान ओम राउत एक्ट्रेस को गले मिलते हैं और गाल पर किस करते हुए गुडबाय कहते हैं। ये सब मंदिर के प्रांगण में होता है। सोशल मीडिया पर ओम राउत का कृति को किस करने का वीडियो जैसे ही सामने आया, हंगामा मच गया। आंध्र प्रदेश के बीजेपी राज्य सचिव रमेश नायडू ने इसकी निंदा की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- क्या पवित्र जगह पर ऐसी हरकतें करना जरूरी है? "तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के सामने किस करना और गले लगाना, जैसे चीजें अपमानजनक हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" अब ये ट्वीट डिलीट हो चुका है। इस पूरे विवाद पर कृति सेनन और ओम राउत का अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है।