
पिछले काफी लंबे इतजार के बाद फाइनली श्रीराम और माता जानकी की कहानी से सजी फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म का ट्रेलर एक साथ 70 देशों में रिलीज किया गया है। इससे पहले हैदराबाद में 'आदिपुरुष' की स्पेशल स्क्रीनिंग थिएटर में रखी गई थी। ट्रेलर को देखने के बाद से ही लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे थे। अब जब ट्रेलर रिलीज हो गया है तो उसने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
डायरेक्टर ओम राउत के निर्देशन में बनी ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' के ट्रेलर (Adipurush Trailer) में प्रभास श्रीराम और कृति सेनन माता जानकी का रोल प्ले कर रही हैं। 3 मिनट 19 सेकेंड के इस ट्रेलर में प्रभास का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है। वे फिल्म में भगवान राम की भूमिका में एक दमदार योद्धा के रूप में दिख रहे हैं। वहीं कृति सेनन ने माता जानकी का रोल प्ले किया है। सनी सिंह ने लक्षमण और सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है।
बता दें कि जब 'आदिपुरुष' का टीजर जारी किया गया था तो लोगों ने उसे काफी ट्रोल किया था। साथ ही मेकर्स की कड़ी आलोचना की थी। जिसके बाद मेकर्स ने अपनी गलती को सुधारते हुए ट्रेलर में शानदार VFX का इस्तेमाल किया है। ट्रेलर को देखकर आपको एक बार फिर बाहुबली की याद आ जाएगी। वहीं फिल्म का म्यूजिक भा काफी बुहबली से मिलता-जुलता है। फिल्म में जमकर VFX का इस्तेमाल किया गया है। ट्रेलर में जय श्री राम-जय श्री राम का घोष सुनाई दे रहा है।
गौरतलब है कि नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' एक बड़े बजट की फिल्म है। फिल्म का बजट 500 करोड़ से ज्यादा का है। इससे पहले जारी 'आदिपुरुष' के पोस्टर और टीजर ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। पोस्टर में भगवान राम और सीता के लुक, और टीजर में रावण और हनुमान के लुक को लेकर काफा विवाद हो चुका है।
Published on:
09 May 2023 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
