
साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का ट्रेलर मंगलवार, 9 मई को रिलीज हो चुका है। ट्रेलर की शुुरुआत ही जय श्रीराम के नाम से हुई। जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। लोगों ने जहां ट्रेलर की जमकर तारीफ की तो वहीं स्टार कास्ट की एक्टिंग को सराहा भी। बीते साल से विवादों में घिरने और रिलीज टलने के बाद से ही फैंस फिल्म और ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म तो 16 जून 2023 को रिलीज होगी। लेकिन ट्रेलर (Adipurush Trailer) के रिलीज होते ही उसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
जाहिर है कि 2 मिनट 17 सेंकेंड का 'आदिपुरुष' का ट्रेलर इतना दमदार है कि इसने फिल्म रिलीज के पहले ही रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला शुरू कर दिया है। आलम ये रहा है कि इसने ऑस्कर-विनिंग फिल्म आरआरआर का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है। जिससे ये सबसे जल्दी सबसे ज्यादा व्यूज हासिल करने वाला ट्रेलर बन गया है। हालांकि हर पल इसके व्यूज बढ़ते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद इसकी व्यूअरशिप से जुड़े कुछ आंकड़े सामने आए हैं।
व्यूअरशिप से जुड़े कुछ आंकड़ों की मानें तो 'आदिपुरुष' के ट्रेलर को महज 15 घंटों में घंटे में सभी भाषाओं को मिलाकर 57.20 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही ये यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है। जबकि 'आरआरआर' के ट्रेलर को 24 घंटे में 51.12 मिलियन व्यूज हासिल हुए थे। इस तरह यह अब तक का सबसे कम समय में सबसे ज्यादा व्यूज हासिल करने वाला ट्रेलर बन चुका है। फिलहाल अब 24 घंटे बीत चुके हैं और आदिपुरुष' के ट्रेलर ने 52 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं।
बता दें कि 'आदिपुरुष' महाकाव्य रामायण पर आधारित एक पौराणिक कथा पर बनी फिल्म है। फिल्म में प्रभास भगवान राम के रूप में, कृति सैनन सीता के रूप में, सनी सिंह लक्ष्मण के रूप में और सैफ अली खान एक रावण के रूप में हैं। फिल्म के निर्देशक ओम राउत हैं। फिल्म का ट्रेलर हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, मलयालम, तमिल और कन्नड़ में भी रिलीज किया गया है। फिल्म इन सब भाषाओं में 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Published on:
10 May 2023 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
