scriptShubman Gill will lends his voice for Spider Man Across the Spider Verse after making a splash in IPL | IPL में धमाल मचाने के बाद फिल्मों में डेब्यू को तैयार शुभमन गिल, फिल्मी दुनिया के बनेंगे सुपर​हीरो | Patrika News

IPL में धमाल मचाने के बाद फिल्मों में डेब्यू को तैयार शुभमन गिल, फिल्मी दुनिया के बनेंगे सुपर​हीरो

locationमुंबईPublished: May 10, 2023 10:35:03 am

Submitted by:

Jyoti Singh

Shubman Gill : इंडियन क्रिकेट टीम में अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी और आईपीएल में धमाके बाद क्रिकेटर शुभमन गिल अब फिल्मों में डेब्यू करने के लिए तैयार है। जल्द ही वे फिल्मी दुनिया के सुपरहीरो बनने जा रहे हैं।

shubman_gill_will_lends_his_voice_for_spider_man_across_the_spider_verse_after_making_a_splash_in_ipl.png
इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) अपने खेल के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। उनका नाम अक्सर ही बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ जुड़ता रहता है। गॉसिप गलियारों में ऐसी चर्चा है कि दोनों ही सीक्रेटली एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। जाहिर है कि शुभमन को अगर रन मशीन कहा जाए तो गलत नहीं होगा। आईपीएल हो या देश के लिए खेलना हो वे ग्राउंड में रनों की बौछार कर अपनी छाप छोड़ देते हैं। अब क्रिकेट में अपना जादू चलाने के बाद शुभमन गिल अपना डंका फिल्मी दुनिया में भी बजाने जा रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.