
साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मच अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का बज पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर बना हुआ है। आज यानी 9 मई को 'आदिपुरुष' का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज होना है। हाल ही में मेकर्स ने हैदराबाद में ट्रेलर की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। ये स्क्रीनिंग एएमबी सिनेमाज में फैंस के लिए आयोजित की गई थी। जहां मेकर्स से बड़ी गलती हो गई है। दरअसल, प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर (Adipurush Trailer) 9 मई को मुंबई में इसके भव्य लॉन्च इवेंट से एक दिन पहले ही कुछ फैंस ने ऑनलाइन लीक कर दिया है।
बता दें कि 'आदिपुरुष' का ट्रेलर आज 9 मई को रिलीज होना है। लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' का ट्रेलर लीक हो गया है। इससे यकीनन फिल्म के मेकर्स को बड़ा झटका लग सकता है और प्रभास को भी ये कतई पसंद नहीं आएगा। ट्विटर पर एक शख्स ने 'आदिपुरुष' के ट्रेलर का वीडियो शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 2 मिनट 14 सेकेंड के इस विडियो में आप पेदख सकते हैं कि आदिपुरुष फिल्म की इस पूरी स्टार कास्ट की झलक देखने को मिल रही हैं। जाहिर है कि ट्रेलर रिलीज से पहले ही इस तरह से इसका लीक हो जाना यकीनन मेकर्स के लिए बुरी खबर है। क्योंकि सोशल मीडिया पर जब भी कोई वीडियो सामने आता है, तो भारी तादाद में लोग उसे देख लेते हैं।
हालांकि 'आदिपुरुष' के ट्रेलर को शेयर करने वाले शख्स ने फिल्म की तारीफ की है और बताया है कि ये फिल्म 200 करोड़ का कारोबार कर सकती है। गौरतलब है कि डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में प्रभास के अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान, सनी सिंह और एक्ट्रेस कीर्ति सेनन जैसे कई कालाकार लीड रोल में मौजूद हैं। 'आदिपुरुष' 16 जून 2023 को थिएटर में रिलीज की जाएगी।
Published on:
09 May 2023 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
