
aditya narayan neha kakkar
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण एक बार फिर सुर्खियां में छाए हुए है। हाल ही में आदित्य ने नेहा के साथ अपने रिलेशन को लेकर बातचीत की है। नेहा को लेकर आदित्य ने कहा कि मेरा अभी जो वीडियो जारी हुआ है उसमें नेहा को इसलिए नहीं लिया गया क्योंकि ये एक सोलो सॉन्ग है और नेहा उस वीडियो में काम नहीं करती जिसमें वह गाना नहीं गाती है।
उदित नारायण के बेटे आदित्य ने कहा कि वैसे एक और बात ये है कि मैं नेहा को अफॉर्ड भी नहीं कर सकता क्योंकि वह अभी देश की टॉप मोस्ट सिंगर्स में शामिल हैं, लेकिन हां जब मेरा चैनल अच्छा करने लगेगा तब मैं नेहा के साथ काम करूंगा। मुझे पता है वो मेरे साथ काम करके खुश होगी। उन्होंने ने बताया कि दोनों किसी ना किसी शो में आपस में टकरा ही जाते है। जिस भी शो में दोनों साथ काम करते है वो सफल होता है।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में थे। इंडियन आइडल शो में दोनों की शादी की कई रस्में भी निभाई गई थीं। हालांकि बाद में दोनों ने बताया कि ये सब सिर्फ शो की टीआरपी के लिए था। इसके बाद में भी दोनों की शादी को लेकर कई प्रकार की खबरें सामने आई थी। आदित्य ने कहा था कि मैं जिंदगी का इतना बड़ा फैसला लूंगा तो खुद इसकी अनाउंसमेंट करूंगा। शादी, मेरे लिए एक बहुत बड़ा फैसला है। मैं इसे छुपाउंगा नहीं। ये सब एक मजाक के तौर पर शुरू हुआ था जिसे लोगों ने गंभीरता से ले लिया।
Published on:
18 Apr 2020 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
