23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 साल बाद ‘डेंजरस’ में बिपाशा और करण साथ आएंगे नजर

बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर (Bipasha Basu and Karan Singh Grover) फिर से पर्दे पर साथ दिखने के लिए तैयार हैं। यह जोडी थ्रिलर वेब सीरीज 'डेंजरस' (Dangerous) में साथ नजर आएंगी। इसमें सुयश राय, नताशा सूरी, सोनाली राउत और नितिन अरोड़ा जैसे कलाकार हैं।

2 min read
Google source verification
 Bipasha Basu and Karan Singh Grover

Bipasha Basu and Karan Singh Grover

बॉलीवुड अभिनेेत्री बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर (Bipasha Basu and Karan Singh Grover) फिर से पर्दे पर साथ दिखने के लिए तैयार हैं। यह जोडी थ्रिलर वेब सीरीज 'डेंजरस' (Dangerous) में साथ नजर आएंगी। इसमें सुयश राय, नताशा सूरी, सोनाली राउत और नितिन अरोड़ा जैसे कलाकार हैं। यह विक्रम भट्ट द्वारा लिखी गई है और भूषण पटेल द्वारा निर्देशित है। बिपाशा (Bipasha Basu) ने कहा कि हमारे प्रशंसक मुझे और करन (Karan Singh Grover) को स्क्रीन पर दोबारा देखना चाह रहे थे। 'डेंजरस' की स्क्रिप्ट मुझे वाकई में आकर्षक लगी। इसमें तमाम ऐसे मोड़ हैं जिसे देख आप दंग रह जाएंगे और दोबारा एक साथ काम करने के लिए मुझे यह परफेक्ट प्रोजेक्ट लगा। बिपाशा बसु इस सीरीज में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रही हैं।

वहीं करन ने इस पर कहा कि एक दर्शक और अभिनेता के तौर पर थ्रिलर ने मुझे हमेशा से ही आकर्षित किया है। एक अच्छी जासूसी कहानी को देखने में मुझे काफी मजा आता है। एक ऐसी वेब सीरीज है, जिसके खत्म होने तक आप अंदाजा लगाते जाएंगे। दर्शकों की इस पर क्या प्रतिक्रिया होती है यह जानने का मुझे इंतजार है। यह 14 अगस्त ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया जाएगा। बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर से शादी के बाद काम से ब्रेक ले लिया था। साल 2015 में हॉरर फिल्म 'अलोन' के सेट पर बिपाशा और करण की मुलाकात हुई थी और अप्रैल 2016 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद बिपाशा फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गई। अब 5 साल बाद वह पति करण के साथ डेंजरस वेब सीरीज में दिखने वाली हैं।

यह एक साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा है। जो कि आदित्य धनराज की लाइफ के चारों ओर घूमती है। उसे जानकारी मिलती है कि उसकी पत्नी लापता हो गई है। वह पुलिस की मदद से अपनी पत्नी को खोजने की कोशिश में जुट जाता है। इस केस को उसकी एक्स गर्लफ्रेंड संभाल रही है। क्या वह सच की खोज कर पाएगी? क्या अपहरण औऱ हत्या के पहलुओं पर कॉन्संट्रेट कर पाएगी?