26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर से 370 आर्टिकल हटने के बाद बॉलीवुड की पहली फिल्म बनेगी कश्मीर पर, जानिए क्या ख़ास होगा इस फिल्म में

कश्मीर से 370 आर्टिकल (370 Article) हटने के बाद पहली बार बनेगी बॉलीवुड की फिल्म नेशनल अवॉर्ड (National Award) से सम्मानित डायरेक्टर युवराज कुमार (Yuvraj Kumar) बनाएंगे फिल्म कश्मीर – द फाइनल (Kashmir-The Final) होगा फिल्म का नाम

less than 1 minute read
Google source verification
आर्टिकल 370 हटने के बाद बॉलीवुड बनाने जा रहा है कश्मीर पर पहली फिल्म

आर्टिकल 370 हटने के बाद बॉलीवुड बनाने जा रहा है कश्मीर पर पहली फिल्म

नई दिल्ली। नेशनल अवॉर्ड (National Award) से सम्मानित डायरेक्टर युवराज कुमार (Yuvraj Kumar) पिछले कुछ सालों से कश्मीर (Kashmir) पर रिसर्च कर रहें है वो कश्मीर के कल्चर पर एक फिल्म बनाने की कोशिश भी कर रहे हैं। वैस आपको बता दें कि कश्मीर से 370 आर्टिकल (370 Article) हटाने के बाद ये पहली फिल्म होगी जो कश्मीर पर बनेगी। इस फिल्म का नाम कश्मीर-द फाइनल रिसॉल्यूशन होगा। इस फिल्म के गाने को हाल ही में एटलांटिक फिल्मस ने जम्मू में हो रहे फंक्शन में लॉन्च किया। ये गाना हिंदी और कश्मीरी भाषा का फ्यूजन सॉन्ग है।

पापा बनने जा रहे कपिल शर्मा ने 'गुड न्यूज़' पोस्टर पर ली अक्षय कुमार की चुटकी, कहा पहले मेरे घर आएगी 'गुड न्यूज़'

इस फिल्म के बारें में युवराज कुमार ने बताया कि वो इस फिल्म में 370 आर्टिकल हटने के बाद जम्मू कश्मीर में प्रैक्टिकल उपायों पर नज़र डालने की कोशिश की जाएगी। युवराज ने कश्मीर की तुलना स्विट्जलैंड (Switzerland) से की उन्होंने कहा कश्मीर बिल्कुल स्विट्जलैंड जैसी खूबसूरत जगह है। इससे बॉलीवुड भी कश्मीर में शूटिंग करने के लिए दिलचस्पी लेगा। कश्मीर – द फाइनल इस फिल्म में कश्मीर से 90 प्रतिशत कालाकारों को लिया जाएगा। ये फिल्म अगले साल 26 जनवरी (26 Januray) यानी की गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन रिलीज़ होगी।