
जायरा वसीम के बाद सूफी क्वीन के नाम से मशहूर इस पाकिस्तानी सिंगर ने धर्म के कारण छोड़ा म्यूजिक
बॅालीवुड स्टार जायरा वसीम ने कुछ वक्त पहले ही इस्लाम का हवाला देकर बॉलीवुड की दुनिया छोड़ दी थी। आखिरी बार एक्ट्रेस फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आएंगी। यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। जायरा के बाद अब एक दिग्गज सिंगर ने गाना छोड़ने का फैसला किया है।
खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान की सूफी क्वीन सिंगर शाजिया खश्क ने इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया है। सिंध से ताल्लुक रखने वाली शाजिया ने सिंधी के साथ-साथ उर्दू, पंजाबी, बलोची, सराइकी और कश्मीरी भाषाओं में गाने गाए हैं। वह दुनियाभर में 45 से ज्यादा देशों में अपनी आवाज का जादू चला चुकी हैं।
शाजिया ने शोबिज छोड़ने का किया ऐलान
49 साल की शाजिया खश्क पाकिस्तान में सूफी क्वीन के नाम से मशहूर हैं। उनके गाने यूट्यूब पर काफी फेमस हैं। शाजिया ने साफ कहा है कि वह शोबिज में वापस कदम नहीं रखेंगी। पाकिस्तानी रिपोर्ट के अनुसार, 'लाल मेरी पत' और 'दाने पे दाना' जैसे कई मशहूर गानों की गायिका खश्क ने कहा है कि वह अब शोबिज छोड़ रहीं है। इसी के साथ उन्होंने अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि उनके फैंस इस फैसले का सम्मान करेंगे।
'दंगल' से बॉलीवुड में ली थी एंट्री
गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री जायरा वसीम ने धर्म के चलते अभिनय छोड़ने का फैसला लिया था। जायरा ने 2016 में आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' में नजर आई थीं। फिल्मों में उनके रोल की काफी सराहना हुई थी।
Published on:
06 Oct 2019 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
