21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लियोनेल मेस्‍सी की बायॉपिक में नजर आएंगे अक्षय कुमार? वायरल हो रही हैं तस्वीरें

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल अर्जेंटीना ने जीत लिया है। 38 साल बाद अर्जेंटीना ने विश्वकप अपने नाम किया। लियोनेल मेस्‍सी (Lionel Messi) का सपना पूरा हुआ। जहां पूरी दुनिया जश्न में डूबी हुई हैं वहीं अब अक्षय कुमार की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Dec 19, 2022

 akshay kumar

akshay kumar

पूरी दुनिया इस समय फीफा विश्व कप 2022 के जश्न में डूबी हुई है। हर कोई रविवार को कतर के लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना बनाम फ्रांस के बीच फीफा वर्ल्ड कप फाइनल 2022 खेला गया। इसमें लियोनेस मेस्सी (Lionel Messi) की टीम ने बाजी मारी ली है। जहां सभी जश्न में डूबे हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो को मेसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

इन फोटोज के वायरल होते ही लोग अक्षय कुमार द्वारा बायोपिक मेसी का रोल निभाने की बात कर रहे हैं।

फैन्स सोशल मीडिया पर अर्जेंटीना की जर्सी में अक्षय कुमार की तस्वीरें खूब जमकर शेयर कर रहे हैं। ये तस्वीरें 'हाउसफुल 3' के सीन की हैं जिसे शेयर करते हुए यूजर्स कह रहे हैं- अक्षय कुमार मेसी का रोल निभाने जा रहे हैं उनकी बायॉपिक में।

यह भी पढ़ें- अर्जेंटीना की जीत पर झूमे बॉलीवुड सेलेब्स

एक ने कहा- अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म के लिए तैयार हैं। एक फैन ने इस बायॉपिक का नाम भी सजेस्ट किया है और कहा है Lionel Messi: The Legend of Argentina बायॉपिक आ रही है, जिसमें अक्षय कुमार हैं।

एक अन्य ने कहा कि अक्षय कुमार ने मेसी पर बायॉपिक का अनाउंस किया और उन्होंने फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है।

यूजर ने लिखा है- अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म की तैयारी शुरू कर चुके हैं।

इस फिनाले मैच को देखने के लिए बॉलीवुड के कई सितारें कतर पहुंचे। इस लिस्ट में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, करिश्मा कपूर, कार्तिक आर्यन से लेकर कई सेलेब्स शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- 'दुनिया शाहरुख और दीपिका को जानती है, नरोत्तम मिश्रा को नहीं'