25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बागी 2’ की जबरदस्त कमाई देख बदला निर्माताओं का मन, अब रिलीज होगी टाइगर की यह रुकी हुई फिल्म

'बागी 2' की सफलता को देखते हुए निर्माताओं ने अपना मन बदल लिया है।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Apr 03, 2018

tiger shroff

tiger shroff

फिल्म 'बागी 2' की सक्सेस के बाद अब बॅालीवुड स्टार टाइगर श्रॅाफ फिल्म ‘ रैम्बो ’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म के बनने की खबरें काफी समय से आ रही थी लेकिन बाद में ‘रैम्बो’ के निर्माताओं ने इसे न बनाने का फैसला किया था। पर लगता है 'बागी 2' की सफलता को देखते हुए निर्माताओं ने अपना मन बदल लिया है। ‘रैम्बो’ के निर्देशक सिद्धार्थ आनन्द ने ऐलान कर दिया है कि इस फिल्म की शूटिंग 2019 से शुरू होगी और 2020 में इसे रिलीज कर दिया जाएगा।

‘रैम्बो’ फिल्म में टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। हाल में एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ से फिल्म को लेकर बातचीत की गई। उन्होंने बताया कि,'‘रैम्बो’ का हिन्दी रीमेक जरूर बनेगा लेकिन इसके शुरू होने में थोड़ा सा वक्त लगेगा। ‘रैम्बो’ का रीमेक शुरू करने से पहले काफी सारी तैयारियों की जरूरत है, जिनको पूरा करने के लिए कुछ दिन चाहिए।'

यशराज की फिल्म के बाद शुरू होगा 'रैम्बो' का प्रोजेक्ट

उन्होंने कहा, ‘जब मैं और टाइगर इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे तब यशराज की एक दूसरी एक्शन फिल्म की प्लानिंग होने लगी। उसके लिए सबसे पहले मेरे दिमाग में ऋतिक रोशन का नाम आया और उसके बाद हमने टाइगर श्रॉफ से बात की। उसी समय मैंने टाइगर को बता दिया था कि अगर हम यशराज की इस नई फिल्म पर काम करेंगे तो हमें ‘रैम्बो’ को कुछ दिनों के लिए होल्ड पर डालना पड़ेगा। मैंने और टाइगर दोनों ने इस बात पर हामी भरी कि हम पहले यशराज की फिल्म पूरी करेंगे और उसके बाद 'रैम्बो' पर काम शुरू करेंगे।’बता दें ‘रैम्बो’एक फ्रेंचाइजी फिल्म होगी। अगर इस फिल्म का पहला भाग सफल हुआ तो फिल्म के आगे के भाग बनाए जाएंगे।

टाइगर की 'बागी 2'

टाइगर की फिल्म 'बागी 2' हाल में रिलीज हुई है। इस फिल्म में वह दिशा पटानी संग मुख्य किरदार में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म ने बॅाक्स ऑफिस पर पहले ही दिन ताबड़तोड़ कमाई की है। रविवार तक फिल्म ने 73 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। यह फिल्म दोनों स्टार्स की अबतक की सबसे हिट फिल्म साबित हुई है।