
Besharam Rang Song
Pathaan Controversy : शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' रिलिज से पहले ही काफी फेमस हो चुकी है। इसके पीछे की वजह हैं फिल्म से जुड़े कई विवाद। इन विवादों से फिल्म की स्टारकास्ट यानी की Deepika Padukone और shahrukh khan को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। फिल्म का सॉन्ग 'बेशर्म रंग' जोकि रिलीज होते ही लगातार विवादों से घिरा हुआ है। कभी सॉन्ग के बोल को लेकर विवाद हुआ तो कभी सॉन्ग में दीपिका पादुकोण की पहनी गई 'भगवा' कलर की बिकिनी पर। फिल्म से जुड़े ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। फिल्म से जुड़े इन विवादों पर लोगों की अलग-अलग टिप्पणियां आ रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह विवाद सिर्फ फिल्म को प्रमोट करने के लिए किए जा रहे है तो किसी का कहना है कि फिल्म की रिलीज से पहले इसका विवादों (saffron color bikini) में आना फिल्म के लिए लकी साबित हो रहा है, क्योंकि इससे फिल्म का प्रमोशन तो हो ही रहा है, इसके साथ ही फिल्म से जुड़ी स्टारकास्ट भी लाइमलाइट में बनी हुई है।
यह भी पढ़ें : दीपिका की 'भगवा' बिकिनी विवाद भूल जाएंगे जब जानेंगे 'बेशर्म रंग' में कितने लाख का है शाहरुख खान का लुक
शाहरुख खान का खुलासा
हालांकि शाहरुख खान ने फिल्म से जुड़े इन विवादों को लेकर अपना बयान जारी कर दिया है और कहा है कि 'हम जैसे पॉजिटिव लोग हर जगह पॉजिटिविटी ढूंड ही लेते हैं।' शाहरुख खान का कहना है कि उन्हें इस फिल्म से जुड़े किसी भी विवाद से कोई लेना देना नहीं है।
यह भी पढ़ें : ढूंढिए कहां है उर्फी जावेद की ताले वाली इस ड्रेस की चाबी
फिल्म से जुड़े विवाद
फिल्म के सॉन्ग में भगवा रंग (boycott pathan) की बिकिनी पहनने पर दीपिका पादुकोण पर हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगा। तो वहीं सॉन्ग के बोल 'हमें तो लूट लिया मिलके इश्क वालों ने....' को लेकर भी काफी विवाद चल रहा है। तो किसी ने सॉन्ग के बोल्ड एंड हॉट सीन पर आपत्ति जताई है। कोई इसलिए नाराज है कि पुरानी धुन पर नया गाना क्यों बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : 'भगवा' विवाद भूल जाएंगे जब जानेंगे दीपिका पादुकोण की बिकिनी की कीमत
यह भी पढ़ें : समुद्र किनारे उर्फी जावेद ने बसाया अपना पैरेलल यूनिवर्स
फिल्म से जुड़े इन विवादों पर प्रकाश राज सामने आए हैं उन्होंने दीपिका पाकुकोण के सपोर्ट में कहा है कि 'घिनौना... हमें ये सब कब तक बर्दाश्त करना पड़ेगा..' । आपको बता दें कि फिल्म 'पठान' (Pathaan) 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। shahrukh khan और deepika padukone के फैंस उनकी फिल्म 'पठान' (pathan) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : तिरछी नजरिया मोरी पतली कमरिया मोरी हाय हाय हाय, गाना गाती और डांस करती दिखीं उर्फी जावेद
Updated on:
18 Dec 2022 07:07 pm
Published on:
16 Dec 2022 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
