12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीना रॉय को मिलते थे खून से लिखे लव लेटर, इस फिल्म के बाद लोग करते थे शादी के लिए प्रपोज

गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रीना रॉय (Reena Roy) को कई मशहूर फिल्मों के लिए जाना जाता है। इन्हीं में से 'नागिन' (Nagin)।क्या आप जानते हैं इस फिल्म की सफलता के बाद रीना को लोग खून के लेटर लिखने लगे थे।

2 min read
Google source verification

बॉलीवुड की 80 के दशक की सुपरस्‍टार एक्‍ट्रेस रहीं रीना रॉय का तो कर कोई दीवीना था। रीना रॉय ने कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया। लेकिन फिल्म नागिन से उनके फिल्मी कैरियर को नई ऊंचाई मिली। इस फिल्म को करने के बाद से उनके चाहने की तादाद जहां चुटकियों में बढ़ गई। तो वहीं फिल्म के हीट होते ही वह रातों-रात वह सुपरस्टार बन गईं। वैसे ऐसा न होता अगर इस फिल्म का ऑफर कोई और अभिनेत्री एक्सेप्ट कर लेता।

लेकिन वो कहते हैं ना दाने-दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम। ठीक वैसा ही हुआ। इस फिल्म को करने के बाद रीना इतनी पॉप्यूल हो गईं कि उनके घर के बाहर पुलिसफोर्स तैनात की गई, जो 24 घंटे उन्हें प्रोटेक्ट करने के लिए खड़ी रहती थी। फिल्म 'नागिन' (Nagin) रीना रॉय के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में रीना राय के काम की जमकर तारीफ हुई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के बाद रीना रॉय को उनके फैंस खून से लव लेटर लिखकर शादी के लिए प्रपोज किया करते थे।

यह भी पढ़ें- सारा अली खान और करीना कपूर की बॉन्डिंग से क्या अमृता सिंह को हैं शिकायत?, अमृता सिंह ने कही बड़ी बात

दरहसल अभिनेत्री रीना रॉय ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब फिल्म नागिन रिलीज हुई तो उसके बाद उनके घर के बाहर फैंस का जमावड़ा लगने लगा था यह तक कि कई बार तो सिक्योरिटी के लिए पुलिसवाले भी तैनात रहते थे। फिल्म में मेरे काम को देखकर लोग मुझे खून से चिट्ठियां लिखकर शादी के लिए प्रपोज करते थे।

आपको बता दें ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में रीना बताया था कि, 'नागिन पहले टॉप ऐक्ट्रेसेस को ऑफर की गई थी। लेकिन वह नेगेटिव रोल प्ल नहीं करना चाहती थीं। यहां तक कि मेरी मां शारदा रानी को भी डर था कि कहीं यह फिल्म करने से मेरी इमेज पर गलत असर न पड़े। क्योंकि फिल्म में नागिन लोगों को मार डालती है। वैसे मैं वही किरदार कर करते बोर हो चुकी थी और कुछ अलग करना चाह रही थी। चैलेंजेस मुझे पसंद है इसलिए मैं यह किरदार निभाने के लिए तैयार हो गई। मैं डायरेक्टर राजकुमार कोहली जी, कॉस्ट्यूम डिजानर भानू आथिया जी और डांस मास्टर कमल जी की आभारी हूं, जिन्होंने फिल्म में बहुत कुछ सिखाया।'

आपको बता दें रीना रॉय ने 1972 में फिल्म ‘जरूरत’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘जैसे को तैसा’, ‘जख्मी’, ‘कालीचरण’, ‘अपनापन’,’ खून पसीना’, ‘बदलते रिश्ते’,’मुकाबला’, ‘सौ दिन सास के’, ‘रॉकी’, ‘प्यासा सावन’, ‘आदमी खिलौना है’ जैसी तमाम सुपरहिट फिल्में दीं।

यह भी पढ़ें- रणवीर सिंह ने शर्टलेस होकर किया 2022 का स्वागत, दीपिका पादुकोण ने उनपर खड़े किए सवाल