scriptIs Amrita complaining about the bonding of Sara and Kareena | सारा अली खान और करीना कपूर की बॉन्डिंग से क्या अमृता सिंह को हैं शिकायत?, अमृता सिंह ने कही बड़ी बात | Patrika News

सारा अली खान और करीना कपूर की बॉन्डिंग से क्या अमृता सिंह को हैं शिकायत?, अमृता सिंह ने कही बड़ी बात

locationनई दिल्लीPublished: Jan 02, 2022 01:51:25 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

करीना और सारा की बॉन्डिंग को लेकर अमृता सिंह (Amrita Singh) कैसे रियेक्ट करती हैं? क्या वो सारा और करीना की बॉन्डिंग से खुश हैं? या वो इस बॉन्डिंग से चिढ़ती हैं? ऐसे ढ़ेरों सवाल अक्सर पूछे जाते रहे हैं। इन सभी बातों पर अमृता सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

sara_amrita.jpg
एक खूबसूरत पंजाबी कुड़ी जिनका नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है। अमृता सिंह (Amrita Singh) अपने जमाने की एक्ट्रेस हुआ करती थी। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। और 1991 में अभिनेता सैफ अली खान से शादी कर ली। सैफ अली खान और अमृता सिंह की उम्र में 12 साल का अंतर था। लेकिन शादी के कुछ साल बाद साल 2004 में दोनों एकदूसरे से अलग हो गए। दोनों के दो बच्चे भी हैं सारा अली खान और इब्राहिम अली खान।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.