दिलीप कुमार के साथ काम करने के लिए राखी गुलजार ने अमिताभ के साथ किया ऐसा का
नई दिल्लीPublished: Jan 02, 2022 11:42:48 am
राखी गुलजार (Rakhi Gulzar)। ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अपोजिट भी काम किया और उनकी मां का भी किरदार निभाया।
70 के दशक की अभिनेत्रियों की बात की जाए तो राखी (Rakhi Gulzar) का नाम शीर्ष अभिनेत्रियों के नामों में शुमार होगा। 15 अगस्त 1947 को जन्मीं राखी को हम उन नायिकाओं में गिन सकते हैं जिन्होंने अपने कॅरियर में प्रेमिका, पत्नी, भाभी और मां के किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा। हालांक अब राखी पर्दे से दूर हैं, लेकिन उनके द्वारा निभाए किरादरों को लोग आज भी याद करते हैं।